हमारी आंखें व्यक्तित्व की पहचान होती हैं. कहा जाता है वो सुंदरता ही क्या जिसे दिखाने के लिए किसी कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पड़े, क्योंकि असली सुंदरता बिना मेकअप के ही मानी जाती है जिसे सभी नेचुरल ब्यूटी कहते हैं. चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में आंखे एक अहम रोल निभाती हैं. आंखों को सुंदर दिखाने के लिए लोग तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं. ज्यादा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स आपके चेहरे और आंखों पर बुरा असर डाल सकते हैं. लेकिन मेकअप किए बगैर भी आंखों को खूबसूरत बनाया जा सकता है. आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए हम कुछ टिप्स लाए हैं जिनकी मदद से बिना मेकअप भी आपकी आंखे खूबसूरत दिखेंगी.
यह भी पढ़ें: Oral Health : इन 5 आसान उपायों को अपनाकर दूर करें दांतों का पीलापन
आंखों के लिए आराम
किसी भी व्यक्ति को अपनी आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पर्याप्त आराम की जरूरत होती है. आपको कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए. इससे आपकी आंखों की चमक बनी रहेगी.
शिया बटर
शिया बटर अपने खास गुणों के लिए जाना जाता है, यह विटामिन ए और विटामिन ई से समृद्ध है, जो पलकों को बढ़ाने में मदद करता है.
यह भी पढ़ें: Beauty Tips : त्वचा की रंगत निखारने के लिए सोने से पहले फॉलो करें ये 5 ब्यूटी टिप्स
पेट्रोलियम जेली मसाज
आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आप पुराने मस्कारा ब्रश की मदद से हर रात पेट्रोलियम जेली अपनी पलकों पर लगाएं. इसको लगाते वक्त ध्यान रखें कि आपकी आंखों में ये ना जाए. पेट्रोलियम जेली के इस्तेमाल से आपकी पलकें घनी और खूबसूरत दिखेंगी.
ठंडे पानी से धोएं
आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप इसे ठंडे पानी से धोएं. ठंडे पानी से आंखों को धोने से आपकी आंखें ठंडी और साफ होती हैं. जिससे आपकी आंखें रिलैक्स महसूस करेंगी और थकान भी गायब होगी. इसके साथ ही आप खीरे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. खीरे के स्लाइस को आप अपनी आंखों पर रखें. इससे आपकी आंखों को आराम मिलेगा और इनकी खूबसूरती भी बढ़ेगी.
आंखों के लिए टी बैग्स
आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए आप ठंडे टी बैग्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये टी बैग्स आंखों पर रखने से आपको आराम मिलेगा और साथ ही साथ आपकी फूली हुई आंखें सही हो जाएंगी.
HIGHLIGHTS
- चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने में आंखे एक अहम रोल निभाती हैं
- आंखों को सुंदर दिखाने के लिए लोग तरह-तरह के कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं
- 5 आसान तरीके आखों को खूबसूरत दिखाने के लिए