Relationship With Father: माता पिता के साथ बच्चों का रिश्ता सबसे गहरा होता है, खासकर जब बात पिता की होती है तो ये रिश्ता जितना मजबूत होगा आप उतना ही स्ट्रांग महसूस करेंगे. जिन घरों में पापा ऑफिस जाते हैं और मम्मी घर पर काम करती है ऐसे घरों में पापा से बच्चे थोड़ा ज्यादा ही चिपकते हैं. काम की वजह से पिता को बच्चों के साथ कम समय बिताने का मौका मिलता है ऐसे में आपको अपने पिता के साथ जब भी मौका मिले आप अपने रिश्ते को और भी गहरा बना सकते हैं. पापा से अच्छा कोई बेस्ट फ्रेंड नहीं होता. पापा ना सिर्फ आपकी जरुरतों का ख्याल रखते हैं, आपको सिक्योर लाइफ देते हैं बल्कि वो आपके साथ खेलते भी हैं, शॉपिंग भी करवाते हैं और घूमाने भी लेकर जाते हैं. ऐसे में आपको जब भी मौका मिले आप अपने पिता को ये एहसास कराने का मौका ना गवाएं कि आप उन्हें कितना प्यार करते हैं. पिता से बढ़कर जीवन में और कोई नहीं होता. तो आइए बात करते हैं उन टिप्स की जिससे आप अपने पापा के साथ अपने इस रिश्ते को और भी गहरा बना सकते हैं.
ना रखें कोई सीक्रेट
आप अपने पिता के साथ जितना खुलकर बात करेंगे आप जीवन में उतना ही खुलकर जी पाएंगे. पिता आपका हमेशा भला ही चाहते है. आप अच्छा करें या बुरा एक पिता ही होता है जो बिना शर्त हमेशा अपने बच्चे का साथ निभाता है. ऐसे में जब आप अपने सारे सीक्रेट्स अपने पापा के साथ शेयर करेंगे तो वो खुद को आपके और भी करीब महसूस करेंगे और आपका रिश्ता पहले से और मजबूत हो जाएगा.
कॉमन टॉपिक पर करें बातें
आपके पिता आपसे ज्यादा समझदार हैं ऐसे में जब आप उनसे किसी कॉमन टॉपिक पर बात करेंगे तब वो आपसे उस बारे में और समझदारी की बात करें और आप उस बात को और बेहतर पहलू से देख पाएंगे. ऐसी बहुत सी बातें होती हैं जो हमें अपने पिता के साथ डिस्कस करनी चाहिए. इससे आपको उनके साथ और वक्त बिताने का मौका भी मिलेगा.
साथ में पकाएं खाना
पिता किचन में कम ही नज़र आते हैं और बच्चों का किचन में कोई काम नहीं होता इसलिए जब रसोईघर में पापा और बच्चें एक साथ एंटर होते हैं तो होता है मैजिक और बनता है उनकी पसंद का लाजवाब खाना. ये वो समय होता है जब आप अपनी सारी टेंशन दूर कर सकते हैं. मसालों की महक के साथ अपना मन हल्का कर सकते हैं. कभी आप अपने पिता का फेवरेट फूड साथ में बना सकते हैं तो कभी पिता से कहकर अपने लिए अपनी पसंद की डिश बनवा सकते हैं.
एक साथ करें कोई ना कोई एक्टिविटी
इस भागदौड़ से भरी ज़िंदगी में ऐसे कम मौके मिलते हैं जब बच्चे पापा के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर पाएं. ऐसे में आप अपने पिता के साथ कोई डांस क्लास ज्वाइन कर सकते हैं, एक साथ पार्क में सैर करने जा सकते हैं, शॉपिंग करने जा सकते हैं, कभी-कभी लॉग ड्राइव पर भी जाएं. इससे आप अपने पापा का एक अलग रूप भी देखेंगे और उन्हें और करीब से समझने का मौका भी आपको मिलेगा.
हर बात पर लें पापा की सलाह
जब आप ये आदत बना लेंगे कि आप अपने पिता से सलाह लेकर ही जीवन में कुछ करेंगे तो यकीन मानिए आप हमेशा सही ही करेंगे. क्योंकि आपसे कहीं ज्यादा सही गलत की समझ आपके पापा को है. पापा आपके हमेशा सही सलाह देंगे और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा भी देंगे
तो आप भी करते हैं अपने पापा से प्यार तो ये टिप्स आपके काम जरूर आएंगे. खास इस फादर्स डे पर आप आपने पापा के साथ अपने रिश्ते को मजबूत करने के लिए इन टिप्स पर काम करना शुरु कर सकते हैं.
इसी तरह की और खबरें पढ़ने के लिए आप हमारे साथ न्यूज़ नेशन पर यूं ही जुड़े रहिए.
Source : News Nation Bureau