खूबसूरत बाल सबकी चाहत होते हैं, मगर अधिकतर लोग बाल टूटने की समस्या से जूझते हैं. बालों का टूटने का कारण आपकी लाइफस्टाइल भी हो सकती है. धूल मिट्टी और प्रदूषण के चलते भी बाल टूटते हैं. अधिक बाल टूटने से गंजापन हो सकता है. ज्यादातर महिलाएं टूटते बालों से काफी परेशान नजर आती हैं और इसके लिए वह बाहर से तरह तरह के प्रोडक्ट लाकर लगाती हैं. मगर समस्या का कोई खास समाधान नहीं निकलता. अगर आप भी बाल टूटने की परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आपकी मदद के लिए हम आज कुछ जरूरी टिप्स लाए हैं. इन टिप्स को अपनाने से आपके बाल झड़ने की परेशानी नहीं हो हो सकती है.
यह भी पढ़ें : Skincare Tips: हर रोज करें बेसन का इस्तेमाल, त्वचा पर आएगा गजब का निखार
आजमाएं ये टिप्स, सोने से पहले करें ऐसा काम
- कभी भी बालों को खोल करके न सोएं. सोने से पहले बालों को बांध लें और फिर फिर सोएं. महिलाएं चोटी बनाकर सो सकती हैं. सोने से पहले इस तरह करने से बाल कम झड़ते हैं.
- सोने से पहले अपने बालों में गुनगुना तेल लगाएं. साथ ही बालों में हल्के हाथों से मसाज करें. इससे आपके बाल शाइनी और स्ट्रॉन्ग होंगे.
- अगर रात को बालों में तेल नहीं लगाना है तो इसकी जगह सीरम लगा सकते हैं. रात को सोने से पहले सीरम लगाएं.
- सोने से पहले अपने बालों में कंघी जरूर करें. आपके बाल उलझे हुए हैं तो हमेशा ब्रिसल्स या कंघी का उपयोग करें.
यह भी पढ़ें : गंजेपन का मिल गया इलाज? वैज्ञानिकों का दावा, इस दवा से फिर से उग आएंगे बाल
ऐसा करने से बचें
- आपके बाल अधिक पतले हैं और तेजी से टूटते हैं, तो आपको ब्रश नहीं करना चाहिए. इस तरह के बालों में आपको चौड़ी कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए.
- गीले बालों में कंघी करने से बचना चाहिए. कमजोर बालों में आप सिंथेटिक ब्रिसल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
और भी पढ़ें:
घर पर नहीं है अवन, Don't Worry, ऐसे बनाएं रेस्टॉरेंट वाला टेस्टी Pizza
जीरा है ऑक्सीडेंट से भरपूर, सेहत के लिए लाभदाय; मिलेंगे ये 10 बड़े फायदे
बेसन खाने ही नहीं लगाने के भी है कई फायदे, झुर्रियां और पिंपल के दाग होंगे दूर
Source : News Nation Bureau