Bakrid 2024 Wishes: ईद-उल-अजहा का त्योहार मुसलमानों के लिए बेहद ही खास महत्व रखता है. इस बार बकरीद यानी ईद-उल-अजहा का पर्व 16 जून 2024 को मनाया जाएगा. मुस्लिम समुदाय के लोग इसे बड़े ही धूमधाम के साथ मनाते हैं. बकरीद पर बकरे की कुर्बानी देने का विशेष महत्व है. इसलिए इसे बकरा ईद के नाम से भी जाना जाता है. इस मौके पर लोग एक दूसरे को गले मिलकर बकरीद की मुबारकबाद देते हैं और परिवार के साथ मिलकर धूमधाम के साथ मनाते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने रिश्तेदारों और दोस्तों को बकरीद की मुबारकबाद देना चाहते हैं तो इन खास संदेश के जरिए दे सकते हैं.
तारों से आसमां में खिली रहे बहार,
चांद के जैसा पाक हो सभी का प्यार,
होता रहे यूं ही अपनों से दीदार,
मुबारक हो तुमको बकरीद का त्यौहार।
बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं
अल्लाह की रहमत छाई है
खुशियां कितनी लाई है
कयामत ने बात दोहराई है
देखो फिर से बकरीद आई है
Happy Eid-Ul-Adha 2024
तेरे आशियाने में खुदा खुशियों के चांद खिलाए,
दुआ है मेरी ईद उल अजहा पर कि
तू अपने जीवन पर हर सफलता पाए!
बकरीद 2024 की बहुत-बहुत मुबारकबाद
जिंदगी का हर पल खुशियों से कम न हो,
आपका हर दिन ईद के दिन से कम न हो।
बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं
जन्नत से नजराना भेजा है,
खुशियों का खजाना भेजा है,
कुबूल फरमायें दिल की दुआ है,
बकरीद मुबारक का फरमान भेजा है।
बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं
सूरज की किरणें, तारों की बहार
चांद की चांदनी अपनों का प्यार
आपका हर पर हो खुशहाल
मुबारक हो आपको बकरीद का त्यौहार
बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं
तमन्ना आपकी सब पूरी हो जाएं,
हो आपका मुकद्दर इतना रोशन की,
आमीन कहने से पहले ही
आपकी हर दुआ कबूल हो जाए
बकरीद की हार्दिक शुभकामनाएं
अल्लाह ने अता फरमाया है,
एक बार फिर से बंदगी की राह पर चलाया है,
अदा करना अपना फर्ज सभी के लिए,
ईद-उल-अजहा खुशियां लाए आपके लिए
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा
फना हो लब्ज-ए-गम है
यह दुआ बरसती रहे सदा
रहमत-ए-खुदा ईद-उल-अजहा 2024 मुबारक
अल्लाह आपको खुशियां और अता करें
दुआ हमारी है आपके साथ
बकरीद पर आप और सवाब हासिल करें!
ईद-अल-अजहा आपको मुबारक!
Source : News Nation Bureau