कल 26 जुलाई यानी कारगिल दिवस है. इस दिन भारत के वीर सपूतों ने पाकिस्तानी सेना की छाती पर चढ़कर गोलियां बरसाई थीं. गोलियों में इतनी आग थी कि पाकिस्तानियों को भारत की भूमि छोड़कर भागना पड़ा, लेकिन इस युद्ध में हमारे कुछ वीर सैनिक भी शहीद हो गये. उन वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए देश भर में कारिगल दिवस मनाया जाता है. भारत माता के उन वीर सैनिकों को याद किया जाता है, जो युद्ध में अपना खून बहाकर देश के लिए शहीद गये. इस दिन देश के सभी सरकारी कार्यालयों और स्मारकों पर सैनिकों को फूल चढ़ाए जाते हैं.
इस खबर को भी पढ़ें- Kargil Vijay Diwas: बॉलीवुड की ये 6 फिल्में जो याद दिला देंगी शहीदों की कहानी...
सैनिकों के लिए कुछ खास ये लाइनें
ऐसे खास मौकों पर हम भारतीय अपने संदेशों के जरिए अपने शहीद जवानों को याद भी करते हैं. आज इंटरनेट का युग है इसलिए हममें से कई लोग व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया पर पोस्ट डालते होंगे. उनके लिए कुछ पंक्तियाँ या कविता लिखते होंगे. इसलिए हमने आपके लिए कुछ शायरियां शेयर की हैं, जो हमारे देश के शहीद जवानों को समर्पित हैं.
इन शायरियों को पढ़ें-
मैं हूं भारतीय सेना का वीर जवान, कभी नहीं झुकने दूंगा भारत का मान
तिरंगा है मेरी आन, बान शान, कभी नहीं होने दूंगा भारत का अपमान
दुनिया करती जिसे सलाम, वो है भारत का सैनिक महान
रणभूमि में दुश्मन को जो चटाए धूल, वो है भारत का जवान
मेरे शरीर से आती है वतन की मिट्टी की खुशबु, दुश्मन को चाटता हूं धूल
आसमान को भी भर लूं मुठ्ठी में, मैं रेगिस्तान में भी खिला दूं फूल
मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है
देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है
देशभक्तो के बलिदान से स्वतंत्र हुए है हम
कोई पूछे कौन हो तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम
Source : News Nation Bureau