Advertisment

बाल झड़ने की समस्या डराने लगी है? जल्द शुरु करें ये काम, नहीं टूटेंगे बाल

बाल झड़ने से परेशान हैं? बेहद आसान तरीकों से अपने बालों को टूटने से रोकें.

author-image
Anjali Sharma
New Update
Hair fall problem

बालों का झड़ना( Photo Credit : Canva)

Advertisment

लोगों की जीवनशैली बालों का झड़ना (Hair Fall problem) आज कल लोगों के लिए एक आम समस्या बन गई है. महिला हो या पुरुष, युवा हो या बुजुर्ग, हर कोई प्रदूषण, तनाव या खराब लाइफस्टाइल की वजह से बाल झड़ने से परेशान है. इसके कई कारण हैं. लंबी बीमारी, शारीरिक व मानसिक तनाव, दवाइयों के साइड इफेक्ट्स या पोषण में किसी चीज की कमी होना. डैंड्रफ की वजह से भी बाल झड़ने लगते हैं. इसके साथ ही कई लोगों में ऐसा हेरीडियेटरी भी होता है. हम आपको बताएंगे कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों (Home Remedies) जिनका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होगा. 

publive-image

किन बातों का ध्यान रखें?

1) महिलाएं बालों को ज्यादा कसकर न बांधे. ऐसा करने से ज्यादा बाल टूट सकते हैं.
2) कंघी को साफ रखें.
3) बाहर निकलते समय धूप में सिर को ढक लें. इससे आपके बाल सूरज की हानिकारक किरणों और प्रदूषण से बचे रहेंगे.
4) अपने बालों पर बार-बार हाथ न फेरें.
5) बालों को गर्म पानी से नहीं धोना चाहिए. ऐसा करने से बाल रूखे, बेजान और खराब हो सकते हैं.
6) सबसे ज्यादा जरूरी है तनाव या चिंता से दूर रहना, योग करना या ध्यान लगाना.

यह भी पढ़ें-क्या आप भी हैं बालों के टूटने से परेशान तो सोने से पहले करें ये काम, होगा समस्या का समाधान

क्या करें?

1) आंवला - आंवला में विटामिन सी होता है. इसका उपयोग करने से बाल प्राकृतिक रूप से और तेज़ी से बढ़ते हैं. 

publive-image

1) हिना और मेथी पाउडर- इस पाउडर के पेस्ट को बालों में लगा लें. सूखने के बाद बालों को सादे और साफ पानी से धोए. नियमित रूप से इसका उपयोग करने से बालों का झड़ना कम होता है.

आपके फेवरेट सेलिब्रिटी कैसे रखते हैं बातों का ध्यान, यहां पढ़ें- बिपाशा बसु के हेयर टिप्स को करें फॉलो, खूबसूरत और हेल्दी रहेंगे आपके बाल

2) नींबू और नारियल- नींबू के रस में रस की मात्रा से डबल नारियल का तेल मिलाकर अंगुलियों से सिर की त्वचा पर धीरे-धीरे मालिश करें. इससे बाल झड़ने बंद हो जाएंगे.

publive-image

publive-image

3) प्याज का रस - इसमें में मौजूद सल्फर कंटेंट ब्लड सर्कुलेशन में सुधार कर बालों की ग्रोथ करने में मदद करता है. 

publive-image

4) करी पत्ता- इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स, प्रोटीन और बिटा-कैरोटीन मौजूद होता है. या बालों को मजबूती देते हैं और उनका झड़ना कम करते हैं. करी पत्ते लेकर किसी भी हेयर ऑयल में मिलाकर थोड़ी देर गर्म करें. ठंडा होने पर इस मिश्रण को अपने बालों और सिर पर लगाएं और मसाज करें. इससे आपके बालों को मजबूती मिलेगी.

publive-image

Source : Anjali Sharma

home remedies hair fall Hair Fall Problem Hair Tips for Women Hair Tips for Men Home Remedies For Hair Loss Prevention
Advertisment
Advertisment
Advertisment