किताबें एक दूसरी दुनिया का प्रवेश द्वार है! हम अक्सर ये सुनते हैं, पर क्या हमें वाकई में इसके पीछे का असल मतलब मालूम है. दरअसल आज का जीवन पूरी तरह भागदौड़ पर केंद्रित है. मसलन न हमारे दूसरों के लिए वक्त है, न ही खुद के लिए. बस एक ओर से दूसरी ओर भागने की होड़ है. घर से ऑफिस-ऑफिस से घर, ऐसे में सालों से हमारी सच्ची दोस्त किताबें हमसे दूर होती जा रही है. मगर अब बस और नहीं...
दरअसल लगातार खत्म हो रहे किताब के प्रति लोगों के लगाव के मद्देनजर, हर साल अगस्त के दूसरे हफ्ते में एक खास तरह का जश्न मनाया जाता है. ये जश्न है किताब का. जी हां.. इस साल 9 अगस्त को पूरे विश्वभर में पुस्तक प्रेमी दिवस यानि Book Lovers Day मनाया जा रहा है, जिसके माध्यम से किताबों के जादू को हमारी साधारण जीवनशैली में एक बार फिर आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा.
खासतौर पर ये दिन उनके लिए है, जिनका जीवन किताबों के इर्द-गिर्द घूमता है. इस दिन बुक्स लवर्स न सिर्फ किताबों से जुड़े मजेदार और अनोखे उत्सवों का हिस्सा बनते हैं, बल्कि अपनी पसंदीदा किताबों में दर्ज या फिर उससे जुड़े हुए संदेश और बातें सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के सामने पेश करते हैं. इस तरह की मजेदार गतिविधियों का एकमात्र मकसद, अभी की जीवनशैली में किताबों की अहमियत को फिर दोबारा याद करना है. चलिए इससे जुड़ी कुछ और खास बातों पर गौर करें...
इस दिन का इतिहास...
इस साल 2023 में पुस्तक प्रेमी दिवस 9 अगस्त को मनाया जाने वाला है, जिसे दुनिया भर के पुस्तक प्रेमियों द्वारा जश्न के दिन के तौर पर मनाया जाता है. हालांकि अगर इसके इतिहास की बात करें, तो ये कहीं भी स्पष्ट नहीं है कि इसे कब मनाना शुरू किया गया, मगर ये हर साल मनाने वाला दिन अपने मकदस को पूरा करता है.
Source : News Nation Bureau