Chhath Puja Special Songs: छठ पर्व पर इन गानों को जरूर सुनें, एक बार सुनते ही खुशी से झूम उठेंगे!

Chhath Puja Songs: 05 नवंबर 2024 से छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है. इस त्योहार में सूर्य देव के साथ छठी मैया की भी पूजा का अर्चना की जाती है. इस खुशहाली के पर्व पर लोग छठ के गानों को सुनना बहुत पसंद करते हैं. आइए जानते हैं उन गानों के बारे में.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
f

Chhath Puja

Advertisment

Chhath Puja Songs: नहाय खाय के साथ 05 नवंबर 2024 से छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है. इस त्योहार में सूर्य देव के साथ छठी मैया की भी पूजा का अर्चना की जाती है. इस पर्व में महिलाएं अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए 36 घंटे का व्रत रखती हैं. इस खुशहाली के पर्व पर लोग छठ के गानों को सुनना बहुत पसंद करते हैं. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको छठ के फेमस गानों के बारे में बताएंगे. जिसे आप छठ के मौके पर सकते हैं.

छठ पर्व पर जरूर सुनें ये गानें-

'कांच ही बांस के भंगिया'

छठ पूजा का गीत 'कांच ही बांस के भंगिया' यह छठी मैया का फेमस भजन है, जिसे गायिका अनुराधा पौडवाल ने गाया है. छठ पूजा के गानों में लोगों को सबसे ज्यादा गायिका शारदा सिन्हा और अनुराधा पौडवाल के गाने पसंद आते हैं. ऐसे में अगर आप छठ पूजा के अवसर पर मशहूर गानों को ढूंढ रहे हैं तो आप के लिए यह गाना बेहद खास है.

'बांझी केवड़वा धइले ठाढ़'

गायिका शारदा सिन्हा द्वारा गाया गया गाना 'बांझी केवड़वा धइले ठाढ़' काफी फेमस है. यह भोजपुरी भाषा का गाना है, जो साल 1986 में रिलीज हुआ था. इस गाने के बिना छठ पूजा अधूरा माना जाता है.  इस गाने को आप यू ट्यूब पर देख सकते हैं.

'छोटी मोती सुनार बिटुवा के'

'छोटी मोती सुनार बिटुवा के' गाने को भोजपुरी सिंगर रिपाली राज ने गाया है. इस गाने को छठ पूजा पर खूब सुना जाता है. यह एक एल्बम सॉन्ग है. यह गाना भोजपुरी भाषा में अनुवाद भी किया गया और साल 2014 में रिलीज किया गया.

Chhath Puja 2024: अगर पहली बार रख रही हैं छठ का व्रत, तो ऐसे रखें सेहत का ख्याल...वरना

'उठउ सुरूज भइले बिहान'

साल 1986 में रिलीज हुए 'उठउ सुरूज भइले बिहान' गाने का वीडियो आपको थोड़ा धुंध लग सकता है, लेकिन ये गाना आपको खूब पसंद आएगा. छठ पूजा के दौरान इस गाने को कई बार सुना जाता है. यह गाना शारदा सिन्हा ने गाया है.

छठी मइया को चढ़ने वाला डाभ नींबू कई बीमारियों में है रामबाण इलाज, जानें फायदे!

Chhath Puja songs
Advertisment
Advertisment
Advertisment