Chhath Puja: छठ का त्योहार बिहार और उत्तर प्रदेश में बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. छठ पर्व की शुरुआत 05 नवंबर 2024 से हो चुकी है. इस त्योहार में सूर्य देव के साथ छठी मैया की भी पूजा का विधान है. इस त्योहार पर महिलाएं अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए 36 घंटे का व्रत रखती हैं. हिन्दू धर्म छठ का व्रत सबसे कठिन माना जाता है.
लोग इस खुशहाली के पर्व पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को संदेश के जरिए छठ पर्व पर बधाई देते हैं.ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार वालों को संदेश के जरिए छठ पर्व पर बधाई देना चाहते हैं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे.
छठ का यह त्योहार सबके लिए रहे खास आप अपने लक्ष्यों को करें प्राप्त,
हमेशा बना रहे आपका जीवन खुशहाली.
आपके परिवार के सभी सदस्यों पर बना रहे सूर्य देव, और छठी मइया का आशीर्वाद.
आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
हर ओर बिखरी है छठ पर्व की पावन छटा निराली,
छठ का यह महापर्व लाता है आपके जीवन में खुशहाली.
आपके जीवन में भी आएं खुशियां अपार,
मुबारक हो आपको छठ का यह पावन त्योहार.
आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
कदुआ के भात से छठ व्रत की होती है शुरुआत,
खरना के दिन खाया जाता है खीर और भात,
नए जीवन की मांगी जाती है प्रार्थना,
आपकी सारी मनोकमना को सूर्य देव और छठी मइया करें पूरी,
आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
सात घोड़ों के रथ पर सवार आएं सूर्य देव आपके द्वार,
किरणों से भर जाए आपका घर परिवार,
मुबारक हो आपको छठ का यह त्योहार.
आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
छठ मैया आशीर्वाद दे इतना कि हर जगह नाम हो आपका,
दिन दोगुना-रात चौगुना काम हो,
घर और समाज में आप करें खूब राज,
यही कामना है मेरी आपके लिए आज
आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
सद्विचार, सदाचार, प्रेम और भक्ति,
यही है सूर्य देवता को, प्रसन्न करने की शक्ति.
आप सभी को छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
छठी मइया को चढ़ने वाला डाभ नींबू कई बीमारियों में है रामबाण इलाज, जानें फायदे!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)