Chhath Puja: छठ का त्योहार बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. 05 नवंबर 2024 से ही छठ पर्व की शुरुआत हो चुकी है. इस त्योहार में सूर्य देव के साथ-साथ छठी मैया की भी पूजा की जाती है. छठ पर्व की पूजा में फलों के साथ ऐसी कई चीजें चढ़ाई जाती हैं, जिनका पूजा में खास महत्व होता है. इन चीजों के बिना छठ पूजा अधूरी मानी जाती है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि किन-किन चीजों के बिना छठ पूजा अधूरी है.
ठेकुआ और गन्ना
छठ पर्व की पूजा में गेहूं के आटे, गुड़ और घी से बने ठेकुआ के बिना यह पूजा अधूरी मानी जाती है. ठेकुआ को छठ पूजा का महाप्रसाद भी कहा जाता है. छठ पूजा प्रकृति का त्योहार होने के कारण इस फेस्टिवल में गन्ना जरूर चढ़ाया जाता है. इसके बिना छठ पूजा अधूरी है.
चावल के लड्डू
छठ पर्व की पूजा में ठेकुआ के अलावा चावल के आटे से बना लोढ़ा भी सूर्य देव और छठी मैया को चढ़ाया जाता है. इसके बिना छठ पूजा अधूरी मानी जाती है.
नारियल
छठ पूजा में नारियल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता के अनुसार छठ पूजा में नारियल चढ़ाना बेहद शुभ माना जाता है. इस चीज के बिना छठ अधूरा माना जाता है.
Chhath Puja 2024: अगर पहली बार रख रही हैं छठ का व्रत, तो ऐसे रखें सेहत का ख्याल...वरना
केले
छठ पूजा में केले का खास महत्व होता है, इस पर्व पर पूजा के दौरान केले का पूरा गुच्छा चढ़ाया जाता है. फिर इसे प्रसाद के तौर पर वितरित भी किया जाता है.
इसके अलावा छठ पूजा में सिंघाड़ा, अमरूद, संतरा, सेब जैसे कई फल को रखा जाता है जो बेहद जरूरी होता है.
छठी मइया को चढ़ने वाला डाभ नींबू कई बीमारियों में है रामबाण इलाज, जानें फायदे!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)