Chipkali Bhagane ke Upay: भला कौन नहीं चाहता कि उसका घर साफ-सुथरा रहे और उसके घर में कीड़े मकोड़े और छिपकलियों का नामों निशान न हो. लेकिन बावजूद इसके छिपकलियां घर में घुस आती हैं और हमारा जीना दुशवार कर देती हैं. फिर चाहें घर की दीवार हो, लिविंग रूम की दीवार हो या फिर ट्यूब लाइट के पीछे, ये हर जगह कब्जा जमाए बैठी रहती हैं और आंतक मचाती हैं. लेकिन आपको बता दें कि ये छोटी-बड़ी छिपकलियां आपकी सेहत के लिए खतरनाक भी साबित हो सकती है. वहीं कई बार लोग इससे छुटकारा पाने के लिए बाजार से केमिकल प्रोडक्ट खरीद लाते हैं. लेकिन ये केमिकल आपके लिए हानिकारक साबित हो सकते हैं. ऐसे में आपको छिपकली भगाने के लिए ऐसे घरेलू नुस्खे अपनाने होंगे जो केमिकल फ्री हों. तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे जिन्हें करने में आपको सिर्फ दो मिनट लगेंगे और आप छिपकली से छुटकारा भी पा लेंगे.
यहां जानें छिपकली भगाने के कुछ घरेलू नुस्खे
1. नेप्थलीन
छिपकली भगाने के लिए नेप्थ्लीन की गोलियां आपके बेहद काम आ सकती हैं. जी हां अगर आप छिपकलियों के आतंक से परेशान हैं तो नेप्थलीन बॉल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, बस इन गोलियों को उस जगह पर रख दें जहां छिपकली सबसे ज्यादा आती हैं. क्योंकि इसकी महक उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं और फिर वो दूर भाग जाएंगी.
2. लाल मिर्च
छिपकली भगाने के लिए आप लाल और काली मिर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए लाल मिर्च और काली मिर्च को पानी में मिलाकर घरों में छिड़काव कर दें. ऐसा करने से छिपकली भाग जाएगी. इस बात का ध्यान रखें कि आपको अपने आंखों को बचाते हुए ऐसा करना है.
3. कॉफी
कॉफी की खुशबू छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं है. ऐसे में अगर आप कॉफी में थोड़ा तंबाकु पाउडर मिलाकर वहां रख दें जहां छिपकली अधिक आती है. फिर क्या इसकी सुगंध से वो दूर भाग जाएंगी.
4. अंडे के छिलके
अंडे के छिलके की बदबू छिपकलियों को बिल्कुल पसंद नहीं है. ऐसे में अगर आप इन छिलकों को तोड़कर उन जगहों पर रख दें जहां छिपकलियां आती हों. इसके गंध से भी छिपकली भाग जाएगी.
5. लहसुन-प्याज
घर के दरवाजे, खिड़कियां आदि जगह लहसुन की कलियों को लटका दें. ऐसा करने से छिपकली नहीं आएंगी. वहीं लहसुन और प्याज का रस निकालकर वहां छिड़काव कर दें जहां छिपकलियां ज्यादा नजर आती हैं. इससे भी घर में छिपकली आना बंद हो जाएगी.
Source : News Nation Bureau