Chhoti Diwali 2024: हिंदू कैलेंडर के अनुसार छोटी दिवाली का त्योहार आज यानी 30 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. इसके अलावा आज के ही दिन काली चौदस, हनुमान पूजा, मासिक शिवरात्रि का त्योहार भी मनाया जाता है. हर साल छोटी दिवाली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. छोटी दिवाली त्योहार की लोग एक-दूसरे को संदेश के जरिए शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में अगर आप भी इस छोटी दिवाली पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को संदेश के जरिए शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे. जिसे आप अपने प्रियजनों भेज सकते हैं.
छोटी दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं-
इस छोटी दिवाली के शुभ अवसर पर आपका जीवन खुशियों से जगमगाएं,
और आपका घर परिवार सुख, शांति, समृद्धि से भर जाए.
छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
छोटी दिवाली की सुबह पर जैसे श्री कृष्ण ने नरकासुर का किया था वध,
वैसे ही हमारी कामना है कि, आप भी अपने मन के सारे राक्षसों का वध करें.
और जीवन में खुशियों के नए दीप जलाएं.
छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
हंसते-मुस्कुराते दीप जलाओ, जीवन में नई खुशियां लाओ.
दुःख-दर्द अपना भूलकर, तुम सबको गले लगाओ.
छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
दीप जलें और रौशन हो जहान सारा, संग हो अपनों का और मीठी सी मुस्कान.
छोटी दिवाली पर दिल से दुआएं हैं, खुश रहो तुम सुबह से लेकर शाम.
छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
Diwali 2024: दिवाली के दिन इन जीवों का दिखना माना जाता है बेहद शुभ, पूरे साल होती है धन
खुशियों का पर्व है छोटी दीवाली, मस्ती की फुहार है दीवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दीवाली, अपनों का प्यार है छोटी दिवाली.
छोटी दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)