Advertisment

दिल्ली की इन मार्केट में बेस्ट प्राइज में मिलता है विंटर कलेक्शन, आज ही पहुंचकर शुरू कीजिए शॉपिंग

Winter Shopping Market In Delhi : दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में लोगों को सबसे बड़ी टेंशन रहती है कि आखिर सर्दियों के वूलन कपड़ों की शॉपिंग कहां से करें, किस मार्केट में जाएं जहां बेस्ट प्राइज में विंटर कलेक्शन मिल जाए.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
a

Winter Shopping Market In Delhi

Advertisment

Winter Shopping Market In Delhi : दिल्ली-एनसीआर में सर्दी का मौसम शुरू हो गया है. ऐसे में लोगों को सबसे बड़ी टेंशन रहती है कि आखिर सर्दियों के वूलन कपड़ों की शॉपिंग कहां से करें, किस मार्केट में जाएं जहां बेस्ट प्राइज में विंटर कलेक्शन मिल जाए क्योंकि सर्दी के कपड़ों पर ज्यादा पैसे खर्च करना लोगों को खराब लगता है. ऐसे में आज इस आर्टिकल में हम आपको दिल्ली के सबसे सस्ते बाजार के बारे में बताएंगे जहां से आप बेहद कम कीमत पर सर्दियों के कपड़े खरीद सकते हैं.

करोल बाग

दिल्ली का करोल बाग विंटर कलेक्शन के लिए शॉपिंग हब है. यह जगह सर्दियों के कपड़ों का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है. करोल बाग बाजार से लेकर गलियों में हर प्रकार के ऊनी कपड़े जैसे, स्वेटर, कोट, जैकेट्स, शॉल्स और स्कार्फ  काफी सस्ते दामों में मिलते हैं. दिल्ली के इस बाजार में आपको एक से बढ़कर एक ब्रांडेड और लोकल डिजाइनर सर्दियों के कपड़े मिल जाएंगे. इस मार्केट का निकटतम  मेट्रो स्टेशन करोल बाग है.

सरोजिनी  मार्केट

दिल्ली का सरोजिनी मार्केट लड़कियों की शॉपिंग के लिए काफी फेमस है. इस मार्केट में आपको सर्दियों के कपड़ों का अच्छा कलेक्शन मिल जाता है. इस मार्केट की विशेषता यह है कि यहां लेटेस्ट और स्टाइलिश विंटर वियर बहुत कम दामों में मिल जाते हैं. सरोजिनी  मार्केट से सस्ते और अच्छे सर्दियों के कपड़े और किसी बाजार में नहीं मिल सकते. इस बाजार का निकटतम मेट्रो स्टेशन सरोजिनी मार्केट है.

जनपथ मार्केट

दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस में स्थित जनपथ मार्केट में आपको कई सर्दियों के ट्रेंडी ऊनी बुनकर काफी सस्ते दामों में मिल जाएंगे. इस मार्केट में लड़कियों के कपड़े ज्यादा होते हैं. ऐसे में दिल्ली का ये बाजार सर्दियों के कपड़ों  के लिए काफी फेमस है. इसका निकटतम मेट्रो स्टेशन जनपथ है.

ये भी पढ़े: दिल्ली-एनसीआर में हर साल सर्दियों के वक्त क्यों जहरीली हो जाती है हवा? जानें प्रदूषण के ये कारण

प्रदूषण से सुरक्षित बनाना चाहते हैं अपना घर, तो आज ही घर में लगाइए ये 5 एयर प्यूरिफाइंग पौधे

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

best market in delhi
Advertisment
Advertisment
Advertisment