Delhi New CM: अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से आतिशी को आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का नया मुख्यमंत्री चुना गया है. पार्टी विधायक दल की बैठक में पार्टी ने आतिशी के नाम पर मुहर लगाई है. आतिशी के नाम का प्रस्ताव अरविंद केजरीवाल ने रखा, जिस पर सबने सहमति जताई. गोपाल राय ने कहा कि अब चुनाव तक आतिशी ही दिल्ली की मुख्यमंत्री रहेंगी. ऐसे में एक चीज अब सामने आ रही है कि आतिशी का पति कौन है और क्या करता है. क्या अब वह भी मुख्यमंत्री के साथ उनके आवास में रहेंगे? आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
कौन हैं आतिशी के पति
आतिशी के पति का नाम प्रवीण सिंह है. प्रवीण सिंह शिक्षाविद और रिसर्चर हैं. उन्होंने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई किएं है. इसके अलावा प्रवीण आईआईएम अहमदाबाद से भी पढ़े हैं. इसके साथ ही प्रवीण कई बड़े संस्थानों में काम किया है. इसके बाद वो सामाजिक कार्यों में जुट गए. आतिशी के पति प्रवीण कॉलेज के दिनों से ही सामाजिक काम करते रहे हैं. ऐसे में आतिशी को आम आदमी पार्टी की ओर से राजनीति में आए कई साल हो गए, लेकिन इन समुद्री राज्यों में भी उनके पति सिंह कभी सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए.
दोनों में था प्यार
जानकारी के मुताबिक, आतिशी और प्रवीण की मुलाकात दिल्ली में हुई थी. आतिशी और प्रवीण दोनों एक दूसरे से प्यार करते थें. फिर दोनों ने शादी कर लिया. दोनों की मंजिल एक जैसी थी. दोनों ग्राम स्वराज के पैरोकार रहे हैं. दोनों गांवों में काम किये हैं. प्रवीण देश की सबसे बड़े दो शिक्षा संस्थानों से डिग्री लेने के बाद भी वह चुपचाप काम करने में यकीन रखते हैं. जानकारी के मुताबिक पति प्रवीण भी शुरू में उनके साथ आम आदमी पार्टी में जुड़े थे लेकिन बाद में प्रवीण ने चुपचाप लो प्रोफाइल में काम करना पसंद किया.
आतिशी ने अपने पति के सरनेम से जोड़ा अपना नाम
आतिशी और प्रवीण की शादी के कुछ साल बाद आतिशी ने अपने पति का सरनेम आतिशी मार्लेना के साथ जोड़ लिया. प्रवीण सिख राजपूत हैं लेकिन हमेशा मानवता पर जोर देते रहे हैं. खबरें ये भी कहती हैं कि उन्हें अपनी पत्नी के काम पर गर्व है.
सीएम आवास में रहेंगे.
जानकारी के मुताबिक, प्रवीण सिंह अपन पत्नी आतिशी के मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम आवास में रहेंगे. वह चुपचाप अपना काम करने में यकीन रखते हैं और शायद वह ऐसा ही अब भी करते रहेंगे.
Happy Vishwakarma Puja 2024: इन खूबसूरत संदेशों और कोट्स के जरिए अपने दोस्तों को दें विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.