Dev Uthani Ekadashi 2024 Wishes: कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को देवउठनी एकादशी कहा जाता है. इस वर्ष देवउठनी एकादशी आज यानी की 12 नवंबर 2024 को है. इस दिन देवता योग निद्रा से जागते हैं. यह दिन भगवान विष्णु को समर्पित है. दिवाली की पहली एकादशी को तुलसी जी की पूजा की जाती है. इस दिन को तुलसी विवाह के रूप में मनाते हैं. इसे पर्यावरण एवं प्रकृति का प्रतीक भी माना जाता है. देवउठनी पूर्णिमा पर चातुर्मास खत्म हो जाता है और सभी शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं. ऐसे में देवउठनी एकादशी के अवसर पर लोग संदेश के जरिए एक दूसरे को बधाई देते हैं. आज हम आपको इस लेख में देवउठनी एकादशी के संदेशों के बारे में बताएंगे.
देवउठनी एकादशी को अपने प्रियजनों को इन संदेशों के जरिए करें विश-
1. देवउठनी एकादशी के शुभ अवसर पर,
भगवान विष्णु आपकी हर मनोकामनाएं पूरी करें.
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
2. सबसे सुंदर वो नजारा होगा दीवार पे दीयों का सजा माला होगा,
हर आंगन में तुलसी माता विराजेंगी और आपके लिए पहला विश हमारा होगा.
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
3. भगवान विष्णु के नींद से जागने की
सभी भक्तों को बहुत- बहुत बधाई.
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
4. हर घर के आंगन में तुलसी तुलसी बड़ी महान है
जिस घर में ये तुलसी रहती वो घर स्वर्ग सामान है
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
5. आपके घर भी मंगल गीत गाए जाएं,
इस देवउठनी एकदादशी में आपके घर सुख – समृद्धि
और खुशियां हज़ार आएं.
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
6. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी आपको सभी सुख, धन और समृद्धि प्रदान करें.
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
छठी मइया को चढ़ने वाला डाभ नींबू कई बीमारियों में है रामबाण इलाज, जानें फायदे!
7. उठो देव हमारे, उठो इष्ट हमारे,
खुशियों से आंगन भर दो, देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं.
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
8. गन्ने के मंडप सजाएंगे हम, विष्णु जी को जगाएंगे हम,
एकादशी का पर्व मिलकर मनाएंगे हम.
देवउठनी एकादशी की हार्दिक शुभकामनाएं 2024
शराब पीने के बाद लोग क्यों खो देते हैं होश, जानें दिमाग पर कैसा करता है असर?
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)