Dhanteras 2024 Date in India: हिन्दू पंचांग के अनुसार, धनतेरस का त्योहार 29 अक्टूबर 2024 यानी की आज के दिन मनाया जा रहा है. धनतेरस या धनत्रयोदशी, दिवाली के उत्सव की शुरुआत का प्रतीक है. इस पर्व को धन, स्वास्थ्य और समृद्धि के सम्मान में मनाया जाता है. इस शुभ दिन पर धन की देवी लक्ष्मी और स्वास्थ्य के देवता भगवान धन्वंतरि का स्वागत किया जाता है. इस खास मौके पर लोग दोस्तों और परिवार वालों को प्यार भरे संदेश के जरिए शुभकामनाएं साझा करके सराहना दिखाते हैं. ऐसे में अगर आप भी धनतेरस पर अपने दोस्तों और परिवार वालों को प्यार भरे संदेश भेजना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे.
1. धनतेरस पर दीप जले तो रोशन आपका जहान हो,
पूरा आपका हर एक सपना हो,
माता लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर,
इस धनतेरस पर्व पर आप बहुत धनवान हों.
धनतेरस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024
2. सोने की लकीरों से लिखा हो आपका भविष्य,
धनतेरस के पर्व पर खुशियों का हो आपको मिलन,
सच्चे रिश्तों का हो आपस में प्यार,
धनतेरस की शुभकामनाएं, हर दिन बेहतरीन यार.
धनतेरस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024
3. दिनों-दिन बढ़ता जाए आपका व्यवसाय,
आपके परिवार में बना रहे स्नेह और प्यार,
होती रहे सदा आप पर धन की बारिश,
मुबारक हो आपको धनतेरस का त्योहार.
धनतेरस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024
Diwali 2024: दिवाली के दिन इन जीवों का दिखना माना जाता है बेहद शुभ, पूरे साल होती है धन
4. ईश्वर का आशीर्वाद बड़ा दिल रखने वालों पर हमेशा बना रहता है.
इसलिए खुले दिल के साथ उनका स्वागत करें.
जितना आप ने चाहा उससे ज्यादा आपको मिले.
धनतेरस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024
5. धनतेरस पर मनाएं खुशियों का त्योहार,
हर पल आपके साथ हो प्यार का अहसास.
सजाएं घर के हर कोने को सोने और चांदी से,
आपकी जीवन में भरे सुख के धागे से.
धनतेरस की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024
ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)