Advertisment

Dhanteras Wishes 2024 : इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और परिवार वालों को दें धनतेरस की शुभकामनाएं!

Dhanteras Wishes 2024 : धनतेरस के मौके पर लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों को संदेश के जरिए धनतेरस की बधाई देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार वालों को संदेश के जरिए धनतेरस की बधाई देना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
d

Dhanteras Best Wishes 2024 (Social Media)

Advertisment

Dhanteras Best Wishes 2024 : धनतेरस का दिन सामान खरीदने के लिए बेहद शुभ माना जाता है. हिन्दू धर्म में हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस का त्योहार मनाया जाता है. इस साल धनतेरस का त्योहार 29 अक्तूबर को मनाया जाएगा. इस त्योहार को त्रोयदशी या धन्वंतरि जयंती भी कहा जाता है. इसी दिन से दिवाली का त्योहार का उत्सव शुरू हो जाता है. धनतेरस के मौके पर लोग अपने दोस्तों और परिवार वालों को संदेश के जरिए धनतेरस की बधाई देते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने दोस्तों और परिवार वालों को संदेश के जरिए धनतेरस की बधाई देना चाहते हैं, तो आज हम आपको इस लेख में बताएंगे.

 इन संदेशों के जरिए अपने दोस्तों को दें धनतेरस की शुभकामनाएं-

सोने-चांदी की तरह चमकेंगे आपके प्यार भरे रिश्ते,
धनतेरस पर मिले आपको खुशियों की बड़ी सौगात.
हर दिन बहे प्यार का नूर, आपकी जिंदगी हो खुशियों से भरपूर.
धनतेरस की आपको हार्दिक बधाई 2024

धनतेरस का दिन रोशनी में हो नया सवेरा,
नये दिन आपके जीवन में आए खुशियों का बसेरा.
धनतेरस को धन और समृद्धि की बहार लाए,
आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान सजाए.
धनतेरस की आपको हार्दिक बधाई 2024

धनतेरस की हार्दिक बधाई हो आपको, मेरे सपनों में सजे हर खुशियों के नजारे.
सोने-चांदी की चमकता रहे जीवन आपका, आपकी हर राह हो खुशियों से भरी और आसान.
धनतेरस की आपको हार्दिक बधाई 2024

धनतेरस की हार्दिक शुभकामनाएं हम दिल से भेजते हैं, आपके जीवन में खुशियों की गूंज भरी रहे.
धन और वैभव का आपने घर करें स्वागत, आपके सपने हो पूरे, यही है हमारी आप से कामना.
धनतेरस की आपको हार्दिक बधाई 2024

Diwali 2024: दिवाली के दिन इन जीवों का दिखना माना जाता है बेहद शुभ, पूरे साल होती है धन बारिश!

धनतेरस को सोने की चमक और चांदी की चकाचौंध,
धनतेरस पर मिले आपको और आपके घर वालों को खुशियों की मोहक धूप.
सपने हो साकार आपकी जिंदगी में हो हर दिन प्यार.
धनतेरस की आपको हार्दिक बधाई 2024

धनतेरस पर मनाएं खुशियों का पर्व,
हर पल आपके साथ हो प्यार का अहसास.
सजाएं घर के हर कोने को सोने और चांदी से,
आपकी जीवन में भरे सुख के धागे से.
धनतेरस की आपको हार्दिक बधाई 2024

ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Dhanteras 2024
Advertisment
Advertisment