Diwali 2021: दिवाली पर ये चीजें करें दान तो होगा जबर्दस्त फायदा

दिवाली के दिन दान का भी अलग महत्व है. कुछ खास चीजों का दान किया जाए तो आपको जबर्दस्त फायदा होगा. दिवाली (Diwali) के दिन हर किसी को अपनी राशि के अनुसार दान करना चाहिए.

author-image
Apoorv Srivastava
एडिट
New Update
laxmi ma 6787698

lifestyle( Photo Credit : social media)

Advertisment

दिवाली (Diwali 2021) की रौनक हर तरफ दिखाई दे रही है. बाजार जगमगा रहे हैं और लोग खरीदारी में लगे हैं. दिवाली पर खरीदारी का तो सब लोग ध्यान रखते हैं लेकिन इस दिन दान क्या करना है, ये ध्यान नहीं रखते. दिवाली के दिन दान का भी अलग महत्व है. कुछ खास चीजों का दान किया जाए तो आपको जबर्दस्त फायदा होगा. आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसी क्या खास चीज हैं तो चलिए आपको बताते हैं. दिवाली (Diwali) के दिन हर किसी को अपनी राशि के अनुसार दान करना चाहिए. हर राशि के लिए अलग-अलग चीजें विशेष होती हैं-

इसे भी पढ़ेंः Bollywood news: रणबीर और कैटरीना की जल्द हो सकती है शादी, ये स्टार भी हैं लाइन में...

1. मेष (Aries): मेष राशि के लोगों को दिवाली के दिन पूजा के बाद गर्म कपड़े और कंबल दान करना चाहिए. इसके अलावा कुत्तों को इमरती खिलानी चाहिए. 

2. वृषभ (Taurus): वृषभ राशि के लोग दिवाली पर पूजन के बाद बच्चों को रेवड़ियां बाटें. इससे आपको विशेष लाभ होगा. 

3. मिथुन (Gemini): दिवाली के दिन पूजा के बाद पक्षियों को दाना डालें. इसके अलावा बुजुर्गों को कपड़े गिफ्ट करें. 

4. कर्क (Cancer): कर्क राशि के लोग दिवाली के बाद काली उड़द की दाल का दान करें. साथ ही सरसों के तेल लगी रोटी कुत्तों के खिलाएं. 

5. सिंह (Leo): इस राशि के लोगों को पूजा के बाद सप्त अनाज का दान करना चाहिए. इसके अलावा उड़द की दाल से बनी वस्तुओं का दान करें. 

6. कन्या (Virgo): इस राशि के लोग शनि मंदिर में सरसों का तेल और जरूरतमंदों को भोजन का दान करें. 

7. तुला (Libra): तुला राशि के लोग पूजा के बाद मिठाई और वस्त्र दान करें. इसके अलावा बेसहारा लोगों को भी दान दें. 

8. वृश्चिक (Scorpio): इस राशि के लोग दिवाली पर पूजा के बाद रंगीन कंबल का दान करें.

9. धनु (sagittarius): इस राशि के लोग दिवाली के दिन गणेश जी को लड्डू चढ़ाएं और लड्डू दान में दें. इसके अलावा घी लगी हुई रोटी और गुड़ गाय को खिलाएं. 

10. मकर (Capricorn): इस राशि के लोग दिवाली पर खड़ी मसूर की दाल दान करें. साथ ही घर में जो भी आपसे बड़े हैं, उन्हें कोई गिफ्ट दें. 

11. कुंभ (Aquarius): इस राशि के लोग दिवाली की रात अनाथालय में मिठाई और वस्त्र दान करें. इसके बाद बच्चों को खाना खिलाएं. 

Source : News Nation Bureau

आईपीएल-2021 Diwali 2021 Diwali 2021 News Donate on Diwali money of diwali Diwali trend दिवाली न्यूज दिवाली खबर दिवाली पर दान
Advertisment
Advertisment
Advertisment