Advertisment

Diwali 2024 : Diwali की रात इन सपनों का दिखना माना जाता है बेहद शुभ, घर में होती है धन की वर्षा!

Diwali 2024 : दिवाली के इस खास मौके पर लोग स्वागत के लिए तरह- तरह के उपाय करते हैं. ऐसे में माना जाता है, कि दिवाली के दिन सपने में इन चीजों का दिखना बेहद शुभ माना जाता है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
g

Diwali 2024 (Social Media)

Advertisment

Diwali 2024: दिवाली का त्योहार हिंदू धर्म में बेहद खास माना जाता है. हिंदू धर्म के दिवाली का पर्व सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक माना जाता है. दिवाली के त्योहार को लेकर देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी उत्साह देखने को मिलता है. इस पर्व की शुरुआत धनतेरस के साथ शुरू हो जाती है. इस पर्व पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए पूजा का विधान है. वहीं, दिवाली के इस खास मौके पर लोग स्वागत के लिए तरह- तरह के उपाय करते हैं. ऐसे में माना जाता है, कि दिवाली के दिन सपने में इन चीजों का दिखना बेहद शुभ माना जाता है.

कमल का फूल

स्वप्न शास्त्र के अनुसार, दिवाली के की रात सपने में कमल का फूल दिखना बेहद शुभ माना जाता है. इस दिन रात में सपने में कमल का फूल  दिखना आपके व्यापार और नौकरी में बड़े लाभ का संकेत देता है. यह सपना धन लाभ और उन्नति का भी सूचक माना जाता है.

माता लक्ष्मी को देखना

दिवाली के दिन सपने में देवी लक्ष्मी का दिखना बहुत शुभ माना जाता है.  इस दिन मां लक्ष्मी का सपने यह संकेत बताता है कि माता लक्ष्मी आप से बहुत खुश हैं और उनकी कृपा आप पर बरसने वाली है. यह सपना इस बात का संकेत है कि देवी लक्ष्मी की कृपा आपके जीवन में सुख, वैभव और समृद्धि लाने वाली है.

Diwali 2024: दिवाली के दिन इन जीवों का दिखना माना जाता है बेहद शुभ, पूरे साल होती है धन 

अमृत कलश

दिवाली की रात सपने में अमृत कलश यानि अमृत से भरा घड़ा दिखना बेहद शुभ माना जाता है. इसका संकेत इस बात से मिलता है कि अगर आपके परिवार का कोई सदस्य लंबे समय से बीमार है तो उसे स्वास्थ्य लाभ मिलेगा और धन की तंगी से भी राहत मिलेगी. साथ ही माता लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहेगी.

ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Diwali 2024 Dev Diwali 2024 When is Diwali 2024 Diwali 2024 Rangoli Designs
Advertisment
Advertisment