Diwali 2024: हिन्दू धर्म में दिवाली का त्योहार पूरे देशभर में धूम-धाम से मनाया जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, इस साल दीवाली का पर्व 31 अक्तूबर 2024 को मनाया जाएगा तो कहीं 01 नवंबर को मनाया जाएगा. इस दिन माता लक्ष्मी-गणेश की पूजा का विधान हैं, इस दिन पूरा घर दीयों से सजाते हैं और घर में सुख-समृद्धि के लिए कामना करते हैं. वहीं ऐसा माना जाता है कि अगर दिवाली के दिन कुछ ऐसे जीव हैं जिनको घर में या आसपास दिखना बेहद शुभ माना जाता है. इन जीवों को दीवाली पर घर में दिखना शुभ माना जाता है, और इनके दिखने से आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव आते हैं और माता लक्ष्मी की भी कृपा आप पर बनी रहती है. आइए जानते हैं इन जीवों के बारे में.
उल्लू
उल्लू को मां लक्ष्मी का वाहन माना जाता है. ऐसे में दिवाली के दिन उल्लू दिख जाए तो आपके लिए यह शुभ संकेत होता है. अगर दीवाली के दिन घर के आसपास उल्लू उड़ता हुआ दिखे तो समझ जाइए धन की देवी लक्ष्मी आप से प्रसन्न हैं. मां लक्ष्मी की कृपा से आपके जीवन की सभी समस्याएं दूर हो सकती हैं.
छिपकली
माना जाता है कि अगर दिवाली के दिन आपको अपने घर में छिपकली दिख जाए, तो यह बेहद शुभ संकेत माना जाता है. इसका मतलब है कि आपके घर में हमेशा सुख और समृद्धि बनी रहेगी. छिपकली का सीधा संबंध धन की देवी माता लक्ष्मी से है. ऐसे में दीवाली के दिन छिपकली का घर में दिखना शुभ संकेत होता है और आपको धन का लाभ हो सकता है.
गाय और बछड़ा
दिवाली या धनतेरस के अगर किसी को इंसान को दिन गाय और बछड़ा दोनों एक साथ दिख जाना बेहद शुभ माना जाता है. दिवाली और धनतेरस के दिन गाय और बछड़े का दिखना इस बात का संकेत होता है कि इसका मतलब आपके घर में धन की संकट दूर होने वाला है.
छछूंदर
मान्यता है कि दिवाली के दिन छछूंदर का दिखना बेहद शुभ होता है. इसका मतलब है कि आपको भविष्य में धन लाभ हो सकता है. आपके ऊपर माता लक्ष्मी की कृपा बनी हुई है.इसके अलावा छछूंदर को सुख-समृद्धि का प्रतीक भी माना जाता है.
ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)