Advertisment

इन खूबसूरत संदेशों के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को कहें हैप्पी दीवाली

Diwali ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi: दीपावली के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभ की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
A

Diwali ki Shubhkamnaye in Hindi

Advertisment

Diwali ki Hardik Shubhkamnaye in Hindi: प्रकाश का फेमस त्योहार दिवाली आज 31 अक्टूबर 2024 के दिन धूमधाम से मनाया जा रहा है. दिवाली का त्योहार खुशी, उत्साह और आनंद का पर्व है. पूरे भारत में इस दिन लोग न सिर्फ घर को सजाते हैं बल्कि रंग बिरंगी लाइटों और दीयों से घर को रोशन भी करते हैं. साथ ही इस दिन लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभ दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में अगर आप भी दीपावली के मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभ की शुभकामनाएं देना चाहते हैं, तो आज हम आपको बताएंगे.

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं 2024 

चारों दिशाओं में दीप जले खुशियां लिए हम घर को चले,
मेवे-मिठाइयों से सबका स्वागत मनाने हम त्योहार चले
दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024 

भगवान राम को करके याद जगमगा उठा संसार सारा,
मुबारक हो आपको और आपके परिवार को दीपावली का त्योहार.
दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024 

माता लक्ष्मी का साथ हो, माता सरस्वती का हाथ हो,
घर में गणेश का निवास हो, और माता दुर्गा के आशीर्वाद हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024 

अपनों को प्यार, मिलकर बाटेंगे खुशियां यार,
सुख में जीवन, अपनों का साथ रहे बेशुमार.
दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024 

भगवान गणेश मां लक्ष्मी का हो घर में वास,
आज बांटें खुशियां, रहे अपनों का साथ.
दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024 

Diwali 2024: दिवाली के दिन इन जीवों का दिखना माना जाता है बेहद शुभ, पूरे साल होती है धन 

भगवान गणेश मां लक्ष्मी की करके पूजा जलाएं दीप, मनाएं खुशियां
लेकर फुलझड़ी और पटाखों से भरा रहे दिवाली का त्योहार.
दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024 

दीपावली का है त्योहार खूब पटाखे छोड़ो यारो
खाकर मिठाइयां हो जाये मीठी खुशी भर जाए जीवन में हजार.
दिवाली की आपको हार्दिक शुभकामनाएं 2024 

ये भी पढे़: Diwali 2024: इन खूबसूरत सजावट के चीजों से ऐसे सजाएं दीपावली पर अपना घर

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

diwali wishes Happy Diwali Wishes Thank for Diwali wishes
Advertisment
Advertisment