हर साल रक्षा बंधन का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है. इस बार रक्षा बंधन 22 अगस्त को रविवार के दिन है. रक्षा बंधन को हिंदुओं के खास त्योहारों में से एक माना जाता है. ये त्योहार भाई बहन के प्यार का प्रतीक होता है. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और अच्छे फ्यूचर की प्रार्थना करती हैं. आज हम आपको रक्षा बंधन पर होने वाली उन गलितयों के बारे में बताएंगे जो कि अक्सर भाई जाने अनजाने में करते हैं. रक्षा बंधन पर भाइयों को कुछ खास चीज़ों का खास ख्याल रखना चाहिए जिससे की उनकी बहन उनसे नाराज़ ना हो जाए.
यह भी पढ़े : डेल्टा वेरिएंट पर भारत और अमेरिका की स्टडी के दावे अलग, जानें कितना है खतरनाक
राखी के दिन हर बहन अपने भाई का इंतज़ार भूखे-प्यासे रहकर बड़ी बेसब्री से करती है. रक्षा बंधन पर सबसे जरूरी यही होता है कि भाई समय पर जल्दी उठकर अपनी बहनों से राखी बंधवाएं ताकि उनकी बहनों को उनका इंतज़ार ना करना पड़े. क्योंकि अगर इस दिन आपने अपनी बहन को इंतज़ार करवाया तो वो आपसे नाराज़ हो सकती हैं. साथ ही उनका दिल भी दुख सकता है. इसलिए भाईयों को अपनी बहन को रक्षा बंधन के दिन बिल्कुल भी इंतज़ार नहीं कराना चाहिए. जितना जल्दी हो सके उनसे राखी बंधवानी चाहिए.
यह भी पढ़े : डेल्टा वेरिएंट पर भारत और अमेरिका की स्टडी के दावे अलग, जानें कितना है खतरनाक
यूं तो हर भाई-बहन के बीच लड़ाइयां होती ही है. इसी से उनका रिश्ता ओर गहरा होता जाता है. लेकिन, अगर आप अपनी बहन से लड़ते भी है. तो साल के एक दिन यानी रक्षाबंधन पर उस लड़ाई को भूलकर बहन से जितनी जल्दी हो सके राखी बंधवा लें ताकि इस खास दिन पर उनके चेहरे पर उदासी ना छाए. रक्षा बंधन पर सबसे जरूरी बहन का गिफ्ट होता है. गिफ्ट तो सभी भाई लेते हैं. लेकिन, इस मामले में कईं भाई गलतियां कर बैठते हैं. वे बिना सोचे समझे अपनी बहनों के लिए गिफ्ट खरीद लेते हैं. तो जरा बता दें कि रक्षा बंधन पर अपनी बहनों को नुकीली चीज़ें जैसे छुरी कांटे का सेट, मिक्सी, मिरर, ये सब नहीं देना चाहिए. रक्षा बंधन के ऐसे शुभ अवसर पर बहनों को ये सब देना बहुत ही अशुभ माना जाता है. इसीलिए ऐसी चीजों को खरीदने से बचना चाहिए.
यह भी पढ़े : सिद्धू के सलाहकार मलविंदर सिंह माली ने कश्मीर को बताया अलग देश, विपक्ष ने बताया शहीदों को अपमान
अब, गिफ्ट तो दे दिया. गिफ्ट देने के बाद सभी भाई इस दिन अपनी बहनों से जिन्दगी भर साथ निभाने और उनकी रक्षा करने का वादा भी करते हैं. कईं बहनें अपने भाइयों से अपनी सारी बातें शेयर कर लेती हैं. लेकिन, कुछ बहनें नहीं कर पाती. उसका मेन रीज़न यही है कि कुछ बहनों को इतना फ्री माहौल नहीं मिल पाता है. इसीलिए भाइयों के लिए सबसे जरूरी यही है कि वे अपनी बहनों से सही बरताव रखें ताकि वो आपसे सारी बातें शेयर कर पाएं.
HIGHLIGHTS
- रक्षा बंधन का त्योहार बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है.
- रक्षा बंधन को हिंदुओं के खास त्योहारों में से एक माना जाता है.
- इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र और अच्छे फ्यूचर की प्रार्थना करती हैं.
Source : News Nation Bureau