Remedies to lighten dark underarms: डार्क अंडरआर्म्स की समस्या लड़कियों को ही नहीं बल्कि लड़कों को भी परेशान करती है. क्योंकि आर्मपिट डार्क होने के कारण दोनों को ही सैंडो और स्लीवलेस ड्रेसेज पहनने में दिक्कत आती है. आर्मपिट के कलर को फेयर करने के लिए की कई तरह की कॉस्मेटिक क्रीम्स मार्केट में उपलब्ध हैं लेकिन कई बार लोग इसे अर्फोड नहीं कर पाते. या फिर इन प्रोडक्ट का असर नजर नहीं आता है. लेकिन क्या आपको पता है आपके घर की रसोई में कुछ ऐसी कई चीजें रखी हैं, जिन्हें अगर आप हर रोज केवल 10 मिनट उपयोग में लगाएंगे तो आपके अंडरआर्म्स फेयर और स्मूद हो जाएंगे. आइए, जानते हैं कुछ खास होम रेमेडीज के बारे में जिनसे आपकी समस्या का घर बैठे ही निदान हो जाएगा.
आधा नींबू अंडरआर्मस में रगड़ें
हर दिन नहाने जाने से 10 मिनट पहले आधा नींबू लेकर उसे 5-5 मिनट के लिए दोनों अंडरआर्मस में रगड़ें. इसके बाद ही ब्रश और फ्रेश होने का काम करें. ताकि नींबू का रस कुछ देर आपके आर्मपिट की स्किन पर काम कर सके. इसके बाद नहाते समय आर्मपिट को केवल ताजे पानी से धो लें. यहां आपको साबुन या शॉवर जैल लगाने की भी जरूरत नहीं है.
दो हफ्ते में नजर आएगा फर्क
नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो हमारी स्किन को काला बनाने वाले मेलानिन को कम करने का काम करता है. इसी वजह से नींबू लगाने से हमारी स्किन फेयर हो जाती है. लेकिन ऐसा नहीं है कि एक या दो दिन लगाने के बाद ही आप किसी जादू की उम्मीद करने लगें. करीब दो हफ्ते लगातार इसे करिए और खुद फर्क देखिए.
रंगत सुधारेगा कच्चा आलू
आर्मपिट की रंगत सुधारने में कच्चा आलू आपकी बहुत मदद कर सकता है. अगर आपने हर दिन 20 मिनट के लिए अपने अंडरआर्म्स की डार्क स्किन पर कच्चे आलू की मसाज की तो मात्र 7 दिन में आप फर्क देख सकते हैं. बस जरूरत है इसे नियमित तौर पर करना. तभी आर्मपिट के कलर में फेयरनेस आएगी.
ऐसे लगाएं कच्चा आलू
एक छोटे कच्चे आलू को धुलकर छील लीजिए और अब इसे बारीक साइट से कद्दूकस कर लीजिए. इस दौरान आलू का कुछ जूस भी निकलेगा इस जूस को फेंके नहीं. सबसे पहले कसे हुए आलू का गूदा उठाकर उससे दोनों अंडरआर्म्स में 10-10 मिनट के लिए मसाज करें. फिर प्लेट में बचा हुआ आलू का रस कॉटन की मदद से अंडरआर्म्स में लगाएं और 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें. इसके बाद नहा लें.
एलोवेरा जेल से करें मसाज
अगर आपके घर में एलोवेरा प्लांट है तो इससे बेहतर आपके लिए कोई ऑइनमेंट या क्रीम नहीं हो सकती, जो आपकी अंडरआर्म्स को क्लीन और फेयर बना सके. आप एलोवेरा लीफ का छोटा-सा हिस्सा काट लीजिए और उसके ऊपर का हरा कांटेदार छिलका हटा लीजिए. बाकी बचे गूदे को और उससे निकल रहे रस को आप अपनी अंडरआर्म्स पर लगाइए. और गूदे की मदद से आर्म्स में मसाज कीजिए.
डलनेस और डेडसेल्स ऐसे होगी दूर
एलोवेरा में कई विटमिन्स और मिनरल्स होते हैं. जो स्किन की डलनेस और डेडसेल्स को दूर करने का काम करते हैं. अगर एक सप्ताह तक दिन में दो बार आप एलोवेरा से अंडरआर्म्स की मसाज करेंगी तो आपको बेहतर रिजल्ट देखने को मिलेगा. एलोवेरा जेल या प्लांट से ली गई लीफ से आप कम से कम 10-10 मिनट तक दोनों आर्मपिट की मसाज करें और 5 से 7 मिनट इसे लगा रहने देने के बाद नहा लें
Disclaimer: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.
Source : News Nation Bureau