Plants care tips in monsoon: यूं तो बारिश का मौसम इंसानों के साथ-साथ पेड़-पौधे के लिए भी ताजगी लेकर आता है. पेड़-पौधों की ग्रोथ के लिए बारिश किसी टॉनिक से कम नहीं. मानसून में हर तरफ हरियाली ही हरियाली छाने लगती है. पौधे और भी ज्यादा हरे-भरे हो जाते हैं. लेकिन कई ऐसे पौधे हैं, जिनका हाल बारिश में रहने की वजह से खराब हो जाता है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको उन पौधों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको बारिश के मौसम में बचा कर रखना चाहिए. अगर इन्हें बारिश में बाहर कई दिनों के लिए छोड़ दिया जाए तो ये खराब हो सकते हैं. जिन लोगों को अपने गार्डन या छत को पौधों से सजाना पसंद होता है, वह उनका ख्याल भी बहुत अच्छे से रखना चाहते हैं. लेकिन कई लोग यह नहीं समझ पाते हैं कि क्या उनके गार्डन में लगा पौधा अधिक बारिश में जीवित रह पाएगा. आपकी इस समस्या का हल इस आर्टिकल में छिपा है.
पर्पल हार्ट प्लांट
पर्पल हार्ट प्लांट बारहमासी पौधा है जिसके लंबे, लटकते हुए तने बेल की तरह नजर आते हैं. यह बेहद खूबसूरत प्लांट है. जो आपके घर की खूबसूरती कई गुना बढ़ा देता है. गहरे बैंगनी रंग की पत्तियां लोगों को आकर्षित करती हैं. लोग इस पौधे को बालकनी सजाने और गार्डन सजाने के लिए यूज करते हैं. कई इसे हैंगिंग बास्केट में भी लटकाते हैं. लेकिन ये पौधा ज्यादा पानी नहीं सोख सकता है. आपके वहां हर दिन बारिश हो रही है और बहुत ज्यादा बारिश हो रही है, तो आपको इसे ज्यादा पानी से बचाना चाहिए, वरना यह खराब हो जाएगा. बारिश में पौधा का ख्याल रखना जरूरी होता है.
बेगोनिया फूल
यह फूल का पौधा 8 फीट 2 इंच की लम्बाई तक ही बढ़ता है. यह भी पूरे साल हरा-भरा रहने वाला पौधा है. लेकिन इसके लिए आपको खास ध्यान रखना होगा. ये पौधा खुद से ही पानी का स्टोर अपने अंदर रखता है. ऐसे में बहुत ज्यादा बारिश इस पौधे को खराब कर सकती है. हर दिन बारिश हो रही है, तो आप इस पौधे को भी गार्डन से हटाकर ऐसी जगह रख दें, जहां बारिश न मिले.
स्नेक प्लांट
इस पौधे को भी हमें बारिश में खुले में नहीं रहना है, क्योंकि ज्यादा पानी की वजह से इसकी जड़ें और तने खराब हो सकती है. इसके पत्ते सड़ सकते हैं. इसी तरह इंडोर प्लांट्स को भी ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती. इसलिए अगर आप उन्हें अपनी बालकनी या किसी ऐसी जगह रखते है, जहां बारिश का पानी उसपर बड़ सकता है, तो वहां से हटा लें.
Source : News Nation Bureau