न सिर्फ बच्चे, बल्कि पेरेंट्स भी लाड प्यार पसंद करते हैं. उन्हें भी अच्छा लगता है, जब उनके बच्चे उन्हें अटेंशन देते हैं, उन्हें स्पेशल फील कराते हैं. इसलिए ये हर बच्चे की जिम्मेदारी भी है कि जिस तरह हमारे मां-बाप हमारा ख्याल रखते हैं, बिल्कुल उसी तरह हम भी उन्हें प्यार दें. इसके लिए सबसे बेहतरीन तरीका है, उनके एक खास दिन को और भी ज्यादा यादगार बनाना है. बता दें कि इस महीने यानि जून के तीसरे रविवार को एक बेहद ही खास दिन है, इस दिन आप अपने पेरेंट्स को, खासतौर पर अपने पिता को काफी ज्यादा स्पेशल फील करा सकते हैं... तो चलिए जानतें हैं...
दरअसल हर साल 18 जून की तारीख को फादर्स डे के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन आप अपने पिता को खास महसूस कराते हैं, उन्हें बताते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं, उनका कितना सम्मान करते हैं. भले ही आमतौर पर पिता की अनुशासित और कठोर छवि के कारण आप अपने दिल की हर बात उनसे साझा नहीं करते, मगर इससे उनके प्रति आपका लगाव कम नहीं होता. इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आएं हैं कुछ ऐसे टिप्स, जिसकी मदद से आप अपने पापा के लिए इस फादर्स डे को और भी ज्यादा खास बना सकते हैं...
पापा के साथ बिताएं क्वालिटी टाइम
इस फादर्स डे को पापा के लिए और भी ज्यादा खास बनाना हैं, तो उनके पूरे दिन को यादगार बना दें. ऑफिस की टेंशन से दूर उन्हें आउटिंग पर लें जाएं. ऐसी किसी जगह घूमे फिरे जहां उन्हें जाना पसंद हो. आप चाहें तो किसी वाटर पार्क या फिर एम्यूजमेंट पार्क भी जा सकतें हैं.
पापा के लिए बनाएं स्पेशल डिश
इस फादर्स डे को और भी ज्यादा स्पेशन बनाने के लिए आप, पापा के लिए कोई स्पेशल डिश तैयार कर सकते हैं. जब वो आपके हाथों से प्यार से बना खाना देखेंगे, तो खुद ब खुद उनका ये दिन यादगार बन जाएगा. आप अगर चाहें तो सुबह का नाश्ता, दोपहर का खाना या फिर रात का डिनर भी उनके लिए बना सकते हैं. देखिएगा, आपके हाथ का बना खा कर वो बेहद खुश हो जाएंगे.
Source : News Nation Bureau