Father’s Day Gifts: पापा पर प्यार लुटाने के लिए यूं तो हर दिन एक सा है लेकिन जब बात फादर्स डे की होती है तो उन्हे सबसे स्पेशल फील करवाने के लिए आप उनके लिए गिफ्ट ले सकते हैं. इस स्टोरी में हम बात करेंगे उन गिफ्ट्स की जो 1000 रुपये के अंदर आप खरीद सकते हैं. यूं तो तोहफे की कोई कीमत नहीं होती लेकिन अपनी जेब के हिसाब से तोहफा लेना ही सबसे बड़ी अक्लमंदी होती है. तो आइए इस स्टोरी में जानते हैं कि ऐसे कौन से तोहफे हैं जो आप इस साल फादर्स डे पर खरीद सकते हैं.
मैचिंग टी-शर्ट्स
आप अपने पिता के लिए सेम मैचिंग की टी-शर्ट ले सकते हैं. आप फादर्स डे के दिन जब ये सेम टू सेम टी-शर्ट पहनक एक साथ घर पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे या बाहर घूमने जाएंगे और पिक्चर्स क्लिक करेंगे तो आपका ये दिन और भी खास बन जाएगा.
कस्टमाइज कप
अपनी किसी फेवरेट फोटो को लेकर एक कप भी कस्टमाइज करवा सकते हैं. ये कप आपके पापा के लिए खास हो जाएगा और वो हर खास मौके पर इसमें अपना फेवरेट ड्रिंक पिएंगे
फोटो फ्रेम
फोटो फ्रेम से बेस्ट गिफ्ट भला क्या हो सकता है. इसे पापा अपने कमरे में भी रख सकते हैं और अपने ऑफिस के डेस्क पर भी बस आप मार्केट से एक खूबसूरत फोटो फ्रेम लेकर उसमें अपनी और अपने पापा की पिक्चर लगा दें.
की चेन, टाई, वॉलेट
वॉलेट, की चेन या टाई जैसे तोहफे भी आपके पापा के लिए काफी उपयोगी होंगे. अगर आप ये चाहते हैं कि पापा के उपयोग में आने वाला तोहफा आप उन्हें दें तो ये एक अच्छा ऑपशन है.
तो इस साल आप भी अपने पापा के लिए ले आए ऐसा ही कोई अनमोल तोहफा और उन्हें बताएं कि वो आपके लिए कितने खास हैं. इसी तरह की और स्टोरी पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन पर हमारे साथ यूं ही जुड़े रहिए.
Source : News Nation Bureau