Advertisment

Hindi Diwas Wishes: इन बेहतरीन कोट्स और कविताओं के जरिए अपने दोस्तों और शिक्षकों को दें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

Hindi Diwas Wishes: आज हम हिदी दिवस के अवसर पर कुछ शुभकामना संदेश बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों, अध्यापकों और अन्य नाते-रिश्तेदारों को भी भेज सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
्

Hindi Diwas Wishes (Social Media)

Advertisment

Hindi Diwas 2024 Wishes: हर वर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिन 1949 में भारत गणराज्य की आधिकारिक भाषा के रूप में देवनागरी लिपि की शुरुआत की याद दिलाता है. हिंदी दिवस भाषा की सांस्कृतिक विरासत का जश्न मनाता है. साथ ही संचार, साहित्य और मीडिया में इसकी भूमिका और योगदान को संरक्षित करने और बढ़ावा देने के महत्त्व पर जोर देता है. ऐसे में आज हम हिदी दिवस के अवसर पर कुछ शुभकामना संदेश बताने जा रहे हैं जिन्हें आप अपने दोस्तों, अध्यापकों और रिश्तेदारों को भी भेज सकते हैं. 

अपने दोस्तों और शिक्षकों को दें हिंदी दिवस की शुभकामनाएं!

"निज भाषा का नहीं गर्व जिसे क्‍या प्रेम देश से होगा उसे,
वही वीर देश का प्‍यारा है हिंदी ही जिसका नारा है".
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 2024

"हिंदी दिवस पर हमने ठाना है लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हम सब का अभिमान है हिंदी भारत देश की शान है हिंदी".
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 2024

"भारत के गांव की शान है हिंदी हिन्दुस्तान की शक्ति हिंदी,
मेरे हिन्द की जान हिंदी हर दिन नया वाहन हिंदी".
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 2024

"वक्ताओं की ताकत भाषा, लेखक का अभिमान है भाषा,
भाषाओं के शीर्ष पर बैठी, मेरी प्यारी हिंदी भाषा".
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 2024

"हिंदी दिवस पर हमने ठाना है, लोगों में हिंदी का स्वाभिमान जगाना है,
हिंदी को आगे बढ़ाना है, उन्नति की राह पर ले जाना है".
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 2024

"हिंदी हैं हम, वतन है हिन्दुस्तान हमारा, गौरव से ऊंचा रहे सदा तिरंगा प्यारा.
हिंदी भाषा की महिमा निराली, हर दिल में बसी है ये अमृत की प्याली".
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 2024

मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप

"हिंदी से है अपनी पहचान, हिंदी से है हर दिल में मान.
भारत की शान है हिंदी भाषा, सदा बनाए रखेगी ये अपनी आशा".
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 2024

"हिंदी दिवस है आज का दिन, हिंदी पर है सबको गर्व बिन.
मातृभाषा का सम्मान करें, हर दिन हिंदी को हम प्रणाम करें".
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 2024

"हिंदी शब्दों में छुपी मिठास, हर शब्द में बसी है प्यार की आस.
इस दिवस पर करें वादा, हिंदी से रहेगा रिश्ता सादा".
हिंदी दिवस की शुभकामनाएं 2024

ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

World Hindi Diwas Hindi Diwas
Advertisment
Advertisment