Happy Chocolate Day 2024 Wishes: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत के साथ ही प्यार का माहौल गर्म हो गया है. हर साल प्यार का यह सप्ताह 7 फरवरी को रोज डे से शुरू होता है, उसके बाद प्रपोज डे और अंत में 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर समाप्त होता है. वहीं चॉकलेट डे 9 फरवरी को मनाया जाता है, जो प्यार के सप्ताह भर चलने वाले उत्सव का तीसरा दिन है. एक-दूसरे के प्रति अपना स्नेह दिखाने के लिए, लोग चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर, क्रश या प्रेमियों को चॉकलेट देते हैं. चॉकलेट एक ऐसी चीज है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप इस दिन को और खास बनाना चाहते हैं तो इस दिन अपने पार्टनर को ये चॉकलेटी मैसेज जरूर भेजें.
चॉकलेट डे पर अपने पार्टनर को भेजें ये चॉकलेटी मैसेज (Happy Chocolate Day 2024 Wishes)
1. मेरे जीवन में आपकी उपस्थिति किसी भी चॉकलेट से अधिक मधुर है. हैप्पी चॉकलेट डे!
2. आपका दिन चॉकलेट के डिब्बे की तरह मधुर और आनंदमय हो! हैप्पी चॉकलेट डे!
3. चॉकलेट और प्यार के साथ हमारे बंधन की मिठास का जश्न मनाएं. हैप्पी चॉकलेट डे!
4. सनम लाया है तेरा लिए यह मीठा प्यार,इस जीवन में है इस प्यार की मिठास, चॉकलेट डे पर प्यार का इजहार हैप्पी चॉकलेट डे!
5. मुझे इन राहों में तेरा साथ चाहिए, तन्हाइयों में तेरा हाथ चाहिए, खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए, हैप्पी चॉकलेट डे!
6. तेरे नाम को होठों पे सजाया है, तेरी रुह को दिल में बसाया है, दुनिया ढूंढते-ढूंढते हो जाएगी पागल, तुम्हें दिल में बसाया है.हैप्पी चॉकलेट डे!
7. प्यार का त्योहार है आया संग, अपने खुशियां लाया, आओ मिल कर मनाए इसे, कोई भी रंग न रहे फीका, पर सबसे पहले कर लो मुंह मीठा, हैप्पी चॉकलेट डे
8. पानी की बूंदे फूलों में जा रही है, ठंडी लहरे एक ताज़गी जगा रही हैं, हो जायें आप भी इनमें शामिल, एक खूबसूरत सी सुबह चॉकलेट के साथ आपको जगा रही हैं. हैप्पी चॉकलेट डे डियर
9. कुछ मीठा हो जाए कुछ प्यारा हो जाए, मोहब्बत अपनी बेशुमार हो जाए, दिन आज चॉकलेट डे है, तो क्यों न आज मीठे में कुछ खास हो जाए. हैप्पी चॉकलेट डे!
10. Five Star की तरह दिखते हो Munch की तरह शरमाते हो Cadbury की तरह जब तुम मुस्कुराते हो KitKat की कसम बहुत सुंदर नजर आते हो. Happy Chocolate Day!
ये भी पढ़ें -
Valentines Week 2024: Rose Day से Propose Day तक; जानें प्यार के सभी 7 दिनों की तारीखें
Chocolate Day 2024: क्या आप जानते हैं क्यों मनाते हैं चॉकलेट डे? जानें इसका इतिहास और महत्व
Source : News Nation Bureau