Happy Guru Nanak Jayanti 2023: गुरु नानक जयंती दुनिया भर में गुजराती समुदाय के लिए एक शुभ दिन है. हर साल गुरु नानक जयंती कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस वर्ष यह पर्व आज यानी 27 नवंबर 2023 को मनाया जा रहा है. इस दिन को गुरु नानक जी के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है. बता दें कि गुरु नानक जी सिख धर्म के संस्थापक और सिखों के प्रथम गुरु माने जाते हैं. गुरु नानक जयंती के मौके पर पूरे देश के सभी गुरुद्वारों में खास रौनक रहती है. इस दिन लंगर, सभाएं आदि का भी आयोजन किया जाता है. इसके अलावा इस दिन गुजराती समुदाय के लोग अपने रिश्तेदारों और करीबियों को गले लगाकर एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में यदि आप भी गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव पर अपने करीबियों सगे-संबंधियों को बधाई देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसे कोट्स, मैसेज जिसे भेजकर आप एक दूसरे को बधाई दे सकते हैं.
मेरी गुरु नानक देव जी से कामना है की
आपके सारे सपने पूरे हों और आपको एक सुखद जीवन मिले
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें
गुरु नानक जयंती की लख लख बधाइयां
वाहेगुरु का आशीष सदा
मिले ऐसी कामना है हमारी
गुरु नानक जयंती की लख लख बधाइयां
सतनाम श्री वाहे गुरु, सब पर सदा अपनी मेहर बनाए रखना
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु नानक देव जी के सदकर्म
हमें सदा राह दिखाएंगे
वाहे गुरु के ज्ञान से
सबके बिगड़े हुए काम बन जाएंगे
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं
मेरी गुरु नानक देव जी से कामना है की
आपके सारे सपने पूरे हों और आपको एक सुखद जीवन मिले
गुरु नानक देव जी आप पर हमेशा कृपा बनाए रखें
गुरु पर्व की लख-लख बधाइयां
वाहे गुरु का आशीष सदा मिले ऐसी कामना है हमारी
गुरु की कृपा से आएगी घर घर में खुशहाली
गुरुनानक जयंती की शुभकामनाएं
नानक नाम जहाज है, चढ़े सो उतरे पार
तू ही मेरा राखिया, तू ही सिरजनहार
गुरु नानक जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
खुशियां और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हंसी की बात हो.
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर गुरु नानक का हाथ हो.
गुरु नानक जयंती की शुभकामनाएं!!
ये भी पढ़ें -
Kartik Purnima 2023: आज कार्तिक पूर्णिमा के शुभ योग में नौ ग्रहों के लिए करें दान, सुख-समृद्धि की होगी वृद्धि
Guru Nanak Jayanti 2023: आज है गुरुनानक जयंती, जानें क्यों मनाया जाता है गुरपुरब
Guru Nanak Jayanti 2023: गुरु पुरब के खास मौके पर जानें गुरुनानक देव जी की 10 शिक्षाएं
Source : News Nation Bureau