Advertisment

‘गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा’… गुरु पूर्णिमा पर आज इस खास अंदाज में जताएं गुरुजनों का आभार, भेजें ये बधाई संदेश

गुरु पूर्णिमा 21 जुलाई को मनाई जाएगी. इस अवसर पर हम अपने गुरुजनों को याद करते हुए, उन्हें धन्यवाद करते हुए और आभार व्यक्त करते हुए ये बधाई संदेश पहुंचा सकते हैं. हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही संदेश लेकर आए हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर. 

author-image
Publive Team
एडिट
New Update
Guru Purnima 2024

Guru Purnima 2024( Photo Credit : social media )

Advertisment

Guru Purnima 2024: गुरु पूर्णिमा पर आज शिष्य अपने गुरुओं का वंदन कर रहे हैं. आज इस विशेष दिवस पर शिष्य अपने गुरु के बताए मार्ग पर चलने का प्रण ले रहे हैं. हिंदू धर्म में गुरु पूर्णिमा सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. गुरु का हमारे जीवन में विशेष महत्व है. जैसे हमारी पहली गुरु हमारी मां हो या फिर स्कूल में पढ़ाने वाले वो शिक्षक जिन्होंने हम पर विशेष ध्यान देते हुए जीवन में कुछ बनने और आगे बढ़ने की सीख दी. गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हम ऐसे ही तमाम गुरुजनों को याद करते हुए, उन्हें धन्यवाद करते हुए और आभार व्यक्त करते हुए ये बधाई संदेश पहुंचा सकते हैं. उनके दिखाए सही रास्ते और उनकी दी अच्छी शिक्षा के लिए आभार भी जता सकते हैं. ऐसे में अगर आप भी अपने जीवन में उनकी अहमियत को व्यक्त करना चाहते हैं, तो गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उन्हें कुछ संदेश भेज सकते हैं. हम यहां आपके लिए कुछ ऐसे ही संदेश लेकर आए हैं. आइए एक नजर डालते हैं इनपर. 

publive-image

गुरू ब्रह्मा गुरू विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा
गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः

publive-image

गुरु बिन ज्ञान न उपजै, गुरु बिन मिलै न मोष
गुरु बिन लखै न सत्य को, गुरु बिन मैटैं न दोष

publive-image

गुरु समान दाता नहीं, याचक सीष समान
तीन लोक की सम्पदा, सो गुरु दिन्ही दान

publive-image

गुरु कुम्हार शिष कुंभ है, गढि गढि काढैं खोट
अंतर हाथ सहार दै, बाहर बाहै चोट

publive-image

गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पाँय 
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय

publive-image

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य

publive-image

करता करे ना कर सके, गुरु करे सब होय
सात द्वीप नौ खंड में, गुरु से बड़ा ना कोय

गुरु पूर्णिमा के दिन इन बातों का रखें ध्यान

1. गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु को उपहार दें और उनका आशीर्वाद लें. इस दिन गुरु दक्षिणा देने का भी विधान है. 
2. अपने शिक्षकों, गुरुओं के मार्गदर्शन के लिए उनका आभार व्यक्त करें. उपवास व संयम का पालन करें.
3. सत्संग, प्रवचन या किसी आध्यात्मिक सभा में शामिल हों. इस दिन भूलकर भी अपने गुरुओं का अनादर न करें.
4. अपने ज्ञान और अहंकार करने से बचें. अपने गुरुओं और पूर्वजों द्वारा दी गई शिक्षाओं और ज्ञान को याद रखें और उनका सम्मान करें.
5. अगर आपके जीवन में शिक्षकों के अलावा आपके माता-पिता, आपके जीवनसाथी या आपके दोस्तों ने भी आपको कोई अच्छी सीख दी है, तो उनको भी आभार व्यक्त करें. साथ ही उन्हें सम्मान प्रदान करें.

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

H Guru Purnima 2024 guru purnima guru purnima wishes guru purnima images guru purnima status Happy Guru Purnima 2024 happy Guru Purnima images happy Guru Purnima wishes happy Guru Purnima wishes images happy Guru Purnima wallpaper happy Guru Purnima photo
Advertisment
Advertisment