Advertisment

Happy Karwa Chauth 2023: इन खूबसूरत मैसेज के जरिए अपने पार्टनर को दें करवा चौथ की शुभकामनाएं, और मजबूत होंगे रिश्ते

Happy Karwa Chauth 2023 Wishes: यहां हम आपके लिए खूबसूरत-खूबसूरत मैसेज लेकर आए हैं जिसे में अपने जीवनसाथी को भेज सकते हैं. इससे आपके जीवन में और प्यार बढ़ेगा.

author-image
Sushma Pandey
New Update
Happy Karwa Chauth 2023 Wishes

Happy Karwa Chauth 2023 Wishes( Photo Credit : PEXELS )

Advertisment

Happy Karwa Chauth 2023 Wishes:  करवा चौथ का शुभ त्योहार कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को मनाया जाता है. करवा चौथ को कराका चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. इस वर्ष यह पर्व  1 नवंबर 2023  मनाया जाएगा. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए सुबह से लेकर चंद्रमा निकलने तक निर्जला व्रत रखती हैं. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखते हुए करवा माता, देवी पार्वती, भगवान शिव, भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय की पूजा आराधना करती हैं और सुख-शांति वैभव और पति के दीर्घायु की होने की कामना करती हैं. इसके अलावा इस दिन पार्टनर एक-दूसरे शुभकामना संदेश के जरिए बधाई भी देते हैं. ऐसे में करवा चौथ के खास मौके पर अगर आप भी पार्टनर  खूबसूरत-खूबसूरत मैसेज के माध्यम से बधाई देना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ चुनिंदा मैसेज जिसे आप अपने जीवनसाथी को शुभकामना दे सकते हैं. 

जो मेरी हर मुस्कान की वजह है, 
जो मेरी सारी खुशियों की वजह है, 
ऐसे प्रिय पतिदेव को 
करवा चौथ की बहुत-बहुत शुभकामनाएं ! 

सुख-दुःख में हम-तुम
हर पल साथ निभाएंगे
एक जन्म नहीं सातों जन्म
पति-पत्नी बन आएंगे !
Happy Karwa Chauth!

सुबह की किरण में सरगी मिलेगी,
आज हर पत्नी दुल्हन की तरह सजेगी।
इस व्रत से पति की उम्र बढ़ेगी,
हर सुहागिन को माता यह आशीर्वाद देंगी।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं।

करवा चौथ का पावन व्रत
आपके लिए मैंने किया है
क्योंकि आप ही के प्रेम और सम्मान ने
मेरे जीवन को नया रंग दिया है।
करवाचौथ की हार्दिक बधाई।

आज फिर आया है मौसम प्यार का
ना जाने कब होगा दीदार चांद का
पिया मिलन की रात है ऐसी आई 
आज फिर से निखरेगा रूप मेरे यार का !
Happy Karwa Chauth!

नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी
वैसे ही करवा चौथ का त्योहार लाए
हमारे जीवन में प्यार की रागिनी !
करवा चौथ की शुभकामनाएं !

करवा चौथ का व्रत रखा मैंने
बस एक प्यारी सी
ख्वाहिश के साथ।
हो लंबी उम्र पति की
और हर जन्म मिले
एक दूसरे का साथ।
करवाचौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!

ये भी पढ़ें- 

Karwa Chauth 2023 Vrat Katha: करवा चौथ व्रत की कथा पढ़ें, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और चांद निकलने का समय

Karwa Chauth 2023: करवा चौथ पर बन रहा अति दुर्लभ संयोग, इस मुहूर्त में पूजा करने से मिलेगा व्रत का लाभ

Karwa Chauth Moonrise Time: करवा चौथ पर आपके शहर में कितने बजे निकलेगा चांद? जानें आखिर कब होगा चांद का दीदार

Source : News Nation Bureau

lifestyle News In Hindi Karwa Chauth karwa chauth 2023 happy karwa chauth karwa chauth wishes
Advertisment
Advertisment
Advertisment