साउथ इंडिया के फेमस फेस्टिवल्स में से एक पोंगल (pongal wishes) है. जिसे तमिल लोग अपने न्यू ईयर के रूप में मनाते है. इस दिन को देश के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग नाम से मनाया जाता है. इसे मकर संक्रंति के दिन ही मनाया जाता है. इस दिन सूर्य के उत्तरायण होने के उपलक्ष्य में पर्व को मनाया जाता है. पोंगल (pongal 2022) चार दिनों का त्योहार होता है. इसका मतलब कि ये 14 जनवरी से शुरू हुआ था और 17 जनवरी तक मनाया जाएगा. जिसमें भोगी पोंगल, सूर्य पोंगल, मट्टू पोंगल, कन्या पोंगल मनाया जाता है. लोग बड़ी ही खुशी से पोंगल मनाते हैं.
साउथ इंडिया (south indiafestival) के लोग तमिलनाडु के लोग पोंगल के पावन मौके पर इंद्र, सूर्य, नदी और कन्याओं की पूजा करते हैं. अच्छी फसल होने की खुशी में पोंगल मनाते हैं. इस मौके पर चावल के पकवान बनते हैं और लोग अच्छी फसल होने की खुशी में सूर्य भगवान को शुक्रिया करते हैं. अब, जिस तरह से हमने आपको मकर संक्रांति और लोहड़ी के लिए मैसेज (pongal wishes 2022) और विशिज बताए थे. वैसे ही आपको पोंगल के लिए बता देते है क्योंकि अभी ये चार दिनों तक चलेगा जिससे आप आराम से अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव्स को विशिज भेज सकेंगे.
पोंगल का पर्व आपके जीवन में सब कुछ अच्छा करे,
मेरी दुआ है कि आपकी सभी मनोकामना पूरी हो.
Happy Pongal 2022
त्योहार नहीं होता अपना पराया,
त्योहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल
पतंग संग उड़ जाने दो दिल,
Happy Pongal Wishes 2022
त्योहार नहीं होता अपना पराया,
त्योहार है वही जिसे सबने मनाया,
तो मिला के गुड़ में तिल,
पतंग संग उड़ जाने दो दिल.
Pongal Wishes 2022
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये पोंगल
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है.
Pongal 2022 wishes