ये हैं दिल के लिए सबसे खतरनाक बीमारियां, कहीं आप भी तो नहीं हैं इसके शिकार?

WHO के एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में हर 1.80 करोड़ लोग दिल की बीमारी के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं. दिल की कई बीमारियां बहुत खतरनाक होती हैं, जिनका शरीर में इलाज करना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में इन स्थितियों के बारे में जानना सही रहता है आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
े

Dangerous Heart Diseases (Social Media)

Advertisment

Dangerous Heart Diseases : हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग हार्ट है. शरीर का यह अंग बिना रुके और बिना थके लगातार धड़कता रहता है यानी खून पंप करता रहता है. इससे शरीर के सभी अंगों तक खून पहुंच पाता है. यह रक्त अपने साथ ऑक्सीजन भी लेकर जाता है और सभी अंगों तक पहुंचता है. अगर आपके हार्ट में किसी तरह की कोई समस्या हो तो इसका असर दूसरे कामों पर भी पड़ता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में हर 1.80 करोड़ लोग दिल की बीमारी के कारण अपनी जान गंवा रहे हैं. दिल की कई बीमारियां बहुत खतरनाक होती हैं, जिनका शरीर में इलाज करना मुश्किल हो सकता है. ऐसे में इन स्थितियों के बारे में जानना सही रहता है आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

ये हैं हार्ट के लिए खतरनाक बीमारियां-

डायबिटीज

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ (NIH) के अनुसार, मधुमेह के रोगियों में हाई ब्लड प्रेशर और उच्च कोलेस्ट्रॉल का खतरा काफी बढ़ जाता है, ये दोनों ही हृदय स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हैं. डायबिटीज के कारण रक्त वाहिकाएं कमजोर हो जाती हैं और परेशानियां बढ़ जाती हैं. जो हार्ट के लिए खतरनाक साबित हो सकता है.

हाई ब्लड प्रेशर

शरीर में हाई ब्लड प्रेशर हार्ट की मांसपेशियों पर दबाव बढ़ाता है, जिससे हार्ट फेल होने का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है. दरअसल, शरीर में ब्लड प्रेशर हाई होने का मतलब ब्लड फ्लो में समस्या है, हृदय प्रवाह अस्थिर होने पर पंपिंग तेज हो जाती है, जिसकी वजह से  जिससे रक्त वाहिकाएं क्षतिग्रस्त होने लगती हैं और हृदय थकने लगता है.

हाई कोलेस्ट्रॉल

शरीर में उच्च कोलेस्ट्रॉल के कारण हृदय की धमनियों में वसा जमा हो सकती है, जिससे दिल का दौरा पड़ने का खतरा बढ़ जाता है. कोलेस्ट्रॉल खून की आवाजाही में हस्तक्षेप कर सकती है, जिससे ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है.साथ ही हार्ट को ब्लड की पंपिंग में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है, जिससे हार्ट अटैक का रिस्क ज्यादा हो जाता है.

मोटापा

शरीर का ज्यादा वजन होने से हृदय पर दबाव बढ़ता है और हृदय की कार्य करने की क्षमता कम हो जाती है. यानी डायबिटीज दिल के लिए मोटापा, तनाव आदि जैसी खतरनाक बीमारियों का भी कारण बनता है.

ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Symptoms of Heart Diseases Causes of Heart Diseases heart diseases Heart Diseases In Women sugar causes heart diseases constipation and heart diseases
Advertisment
Advertisment
Advertisment