Advertisment

सर्दियों में पसीना आना इन गंभीर बीमारियों का है संकेत, भूलकर भी न करें नजरंदाज

Winter Sweating Symptoms : इस बदलते मौसम में अगर आपको बिना एक्सरसाइज किए पसीना आ रहा है तो आपको संभलने की जरूरत है, क्योंकि ये सर्दियों के मौसम में पसीना आना खतरनाक हो सकते हैं.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
a
Advertisment

Winter Sweating Symptoms : इस बदलते मौसम में अगर आपको बिना एक्सरसाइज किए पसीना आ रहा है तो आपको संभलने की जरूरत है, क्योंकि ये सर्दियों के मौसम में पसीना आना खतरनाक हो सकते हैं. ये कई गंभीर बीमारियों के संकेत हो सकते हैं. पसीने आने के सिर्फ एक नहीं बल्कि कई कारण हो सकते हैं. आइए हेल्थ एक्सपर्ट से जानते हैं कि सर्दियों में पसीना आना किन -किन सी बीमारियों के संकेत हो सकते हैं.

लो शुगर लेवल

सर्दियों में पसीना आने की वजह शरीर में शुगर लेवल की कमी होना भी है. मनुष्य का सामान्य ग्लूकोज स्तर 1 डेसी लीटर रक्त में 70-100 ऑक्सीजन के आसपास होना चाहिए. इसकी कमी से शरीर में पसीना आता है, जो शरीर में डायबिटीज कम होने का एक संकेत है. यह स्थिति शुगर के मरोजों के लिए खतरनाक हो सकती है.

मोटापा

सर्दियों में पसीना आना मोटापा की वजह से हो सकता है. आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल की अधिक मात्रा भी  पसीने का एक कारण हो सकता है. ऐसे में ठंड के मौसम में  बार-बार पसीना निकलने से सावधान रहना चाहिए.

लो ब्लड प्रेशर

हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, इस बदलते सर्दी के मौसम में बिना एक्सरसाइज किये पसीना आना लो ब्लड प्रेशर के संकेत हो सकते हैं. इससे हार्ट अटैक का खतरा रहता है. इस मौसम में लो ब्लड प्रेशर के कारण हृदय तक खून ले जाने वाली धमनियों में कैल्शियम की अधिकता हो जाती है और वे अवरुद्ध होने लगती हैं. इससे दिल की धड़कनें बढ़ जाती हैं और शरीर में पसीना आने लगता है.

मेनोपॉज

अगर 50 साल की महिलाओं को भी इस मौसम में पसीने आ रहे हैं तो ये मेनोपॉज के संकेत हो सकते हैं. सर्दी के मौसम में बहुत ज्यादा पसीना आना हार्मोनल एक्टिविटीज के कारण होते हैं. इसे समस्या को नजरंदाज भूलकर भी न करें. 

छठी मइया को चढ़ने वाला डाभ नींबू कई बीमारियों में है रामबाण इलाज, जानें फायदे!

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

winter health tips Winter health
Advertisment
Advertisment
Advertisment