Advertisment

चेहरे पर दिखेगा चांद सा निखार! एक्सपर्ट्स ने बताए 3 घरेलू नुस्खे

चांद सा निखार कैसे पाएं? आज ऐसे ही दो घरेलू नुस्खे बताने जा रहे हैं, जो आपकी त्वचा को साफ करेंगे, और खूबसूरत स्किन देंगे...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
glowing-skin

glowing-skin( Photo Credit : news nation)

चांद सा चेहरा हर एक का ख्वाब है! इस बेइंतहाई तपीश भरे मौसम में, हमारी त्वचा अपनी चमक खोती जा रही है. तमाम तरह के दाग-धब्बे और मुंहासे खूबसूरती पर ग्रहण लगाए बैठे हैं, वहीं केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल, तो स्किन को कई तरह से नुकसान पहुंचा रहा है. ऐसे में सवाल है कि आखिर किया क्या जाए? इसका जवाब आपके घर में है. दरअसल अपनी त्वचा के निखार के लिए, और दाग-धब्बे और मुंहासे जैसी समस्या से निदान के लिए आप कुछ  घरेलू नुस्खे इस्तेमाल में ला सकते हैं... 

Advertisment

1. मुल्तानी मिट्टी फेसपैक

मुल्तानी मिट्टी के जादू से शायद हर कोई वाकिफ होगा. गर्मी के मौसम में अगर मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक तैयार करें, तो इससे आपको कई फायदे होंगे. इसे बनाने में आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी, बस एक कटोरे में उपयोग अनुसार मुल्तीनी मिट्टी लेनी है, फिर आपको इसमें गुलाबजल मिलाना है, जिसके बाद एक पेस्ट तैयार हो जाएगा. अब थोड़ा सा नींबू का रस डालकर इसको इस्तेमाल में लेना है. त्वचा पर निखार के लिए आप इसकी इस्तेमाल किसी भी जगह पर कर सकते हैं. आप चाहें तो इसे चेहरे और गर्दन पर भी लगा सकते हैं. ध्यान रहे कि इसे 10-15 मिनट तक यूं ही लगा रहने दें, फिर ठंडे पानी से अच्छे से धो लें.

2. चंदन का फेसपैक

Advertisment

चेहरा और चंदन का नाता पुराना है. त्वचा पर चमक के लिए चंदन का उपयोग करना लाभदायक है. वहीं इसे बनाना भी ज्यादा मुश्किल नहीं है. पहले एक कटोरी में आपको 2,3 चम्मच चंदन पॉवडर लेना है. इसके बाद मुल्तानी मिट्टी फेसपैक की तरह ही इसमें भी गुलाबजल डालकर पेस्ट तैयार करना है. एक बार पेस्ट के तैयार हो जाने के बाद, इसे अच्छे से चेहरे पर जगह-जगह लगा लें. अब 10 मिनट तक इसे हाथ न लगाएं, जब ये थोड़ा सूख जाए, तो ठंडे पानी से चेहरे को अच्छी तरह से धो लें.

Source : News Nation Bureau

chandrayaan-3 Facepack for glowing skin Chandrayaan 2 best Face pack for monsoon Homemade Face Pack
Advertisment
Advertisment