अब खूबसूरती में निखार 100%... बीते कई दिनों से कई लोग लगातार एक ही सवाल कर रहे हैं. आखिर ये चेहरे के भद्दे निशान कैसे हटाएं? हालांकि इंटरनेट पर इसके एक नहीं, बल्कि कई उपाय मिल जाएंगे, मगर सटीक क्या है... ये कहना मुश्किल है. ऐसे में हमने इसपर सीधा ब्यूटी एक्सपर्ट्स से राय जानी, तो चलिए आज इस आर्टिकल में चेहरे के निशान मिटाने, रंगत दोबारा लौटाने और स्किन को बेहतर बनाने का सही पैंतरा जानते हैं...
दरअसल इसके लिए पहले आपको अपने चेहरे के निशान को समझना होगा. असल में हमारे चेहरे पर ये निशान तमाम वजहों से बनते हैं जैसे चोट, कील, मुंहासे, घाव, सर्जरी आदि, ऐसे में अक्सर इसे छिपा पाना बेहद मुश्किल रहता है. हालांकि समय के साथ कुछ निशान गायब हो जाते हैं, मगर कुछ लंबा समय बीत जाने के बाद भी बरकरार रहते हैं.
ऐसे में यहां हम कुछ ऐसे प्राकृतिक उत्पादों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो चेहरे से आपके निशान को काफी हद तक कम कर देगा. इसके बाद आपका चेहरा फिर से खिल उठेका, तो चलिए जानते हैं क्या है ये प्राकृतिक उत्पाद...
1. गुलाब का तेल
सर्जिकल निशानों पर हुए तमाम शोध इस तेल को बेहद उपयोगी करार देते हैं. दरअसल जंगली गुलाब के पौधों के फल से निकला रस, हमारे चेहरे और चमड़ी पर मौजूद किसी भी तरह के निशान में सुधार कर सकते हैं. इसके साथ ही चेहरे पर रंगत लाता है.
2. एलोवेरा
एलोवेरा भी आपकी चेहरे पर मौजूद निशान को गायब करने में चमत्कारी ढ़ंग से कारगर है. दरअसल एलोवेरा में मौजूद सूजन-रोधी गुण के साथ-साथ चेहरे को नम रखने की क्षमता, इसे घाव मिटाने या भरने में काफी ज्यादा सहायक बनाता है. साथ ही इससे आपका चेहरा खिल उठता है, चमक आती है, कील, मुंहासे, किसी भी तरह के घाव और सर्जरी के निशान फिके पड़ते हैं. जिससे आपका चेहरा फिर खूबसूरत नजर आने लगता है.
Source : News Nation Bureau