Advertisment

Honeymoon पर अगर साथ में नहीं लेकर गए ये सामान, उठाने पड़ेंगे भारी नुकसान

सर्दियों के मौसम को शादी का सीजन कहा जाता है. इस मौसम में बहुत शादियां होती है. शादी के बाद कपल हनीमून भी कम से कम एक हफ्ते का प्लान करते है. हनीमून की पैकिंग करने से पहले इन सामानों पर नजर डाल लें जिनके बिना पैकिंग अधूरी है.

author-image
Megha Jain
एडिट
New Update
Important things for honeymoon

Important things for honeymoon( Photo Credit : Unsplash)

Advertisment

सर्दियों के मौसम को शादियों का सीजन कहा जाता है. इस मौसम में हर दूसरे दिन किसी न किसी की शादी निकलती ही रहती है. भई, अब शादी हो रही है तो हनीमून के लिए भी प्लैनिंग करनी है. अगर हनीमून पर जाना है तो पैकिंग भी जोरों शोरों से करनी पड़ती है क्योंकि एक या दो दिन के लिए तो जाना नहीं होता. कम से कम लोग एक हफ्ते की प्लानिंग तो करते ही है. इस मौके पर अब कपड़े वगैराह तो सब पैक कर लेते है. अब, जरा ये भी जान लें कि कपड़ों के अलावा और किन चीजों की जरूरत पड़ेगी. 

                                   publive-image

परफ्यूम 
अब हनीमून है तो सेक्सी दिखना तो जरूरी है. इसके लिए एक परफ्यूम को साथ में जरूर लें. आपके पार्टनर का मूड टर्न ऑन करने और माहौल को रोमांटिक बनाने के लिए सबसे अच्छा तरीका परफ्यूम होता है. हनीमून के लिए एक माइल्ड फ्लोरल स्मेल वाला या ट्रॉपिकल फ्रूटी खुशबू वाला परफ्यूम ले जाना बेस्ट ऑप्शन रहेगा. 

                                  publive-image

मोबाइल फोन या कैमरा 
बात चाहें वैकेशन्स की हो या हनीमून की फोटोज क्लिक करवाने का शौक सबको होता है. इस टाइम पर आप अपने साथ सबसे जरूरी चीज यानी कि कैमरा जरूर रखें. ताकि नेचर और आपकी अपनी दोनों की फोटोज क्लिक हो सके. 

                                    publive-image

स्पेशल ड्रेस 
हनीमून का मतलब ही एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना, डिनर डेट, रोमांटिक लम्हें बिताना होता है. अब, ऐसे में अपने हस्बैंड के साथ कुछ क्वालिटी टाइम बिताने के लिए एक स्पेशल ड्रेस तो बनती है. डेट और उन लम्हों को और यादगार बनाने के लिए अपने बैग्स में एक स्पेशल ड्रेस जरूर पैक करें. जिससे आपको हस्बैंड आप पर फिदा हो जाएंगे. 

                                   publive-image

ट्रेकिंग बैग 
हनीमून पर बहुत लोगों को एडवेंचर भी पसंद होता है. अब, ट्रेकिंग के दौरान तो आप भारी बैग्स लेकर नहीं जा सकते. इसलिए, आप सामान में एक छोटा बैग जरूर पैक करें. जिससे आप उसे ट्रेकिंग पर ले जा सके. 

                                   publive-image

वॉटरप्रूफ बैग 
अगर आप हनीमून पर जा रहे है तो एक वॉटरप्रूफ बैग भी जरूर रखे क्योंकि अगर आप हनीमून के दौरान किसी बीच या समुंदर के नजदीक जाते हैं. तो, ऐसे में वॉटरप्रूफ बैग बहुत काम आएगा. इससे आपका सामान भी खराब नहीं होगा. 

Honeymoon tips honeymoon important things to remember about honeymoon honeymoon special dress affordable honeymoon things honeymoon travel honeymoon tour camera on honeymoon waterproof bag on honeymoon trekking bag on honeymoon special dress on honeymoon
Advertisment
Advertisment
Advertisment