Most Expensive Blood: दुनिया में ऐसे कई जीव, जंतु है जिनके बारे में लोगों को पता ही नहीं होता है. लेकिन कुछ जीव बहुत अनोखे और उपयोगी हैं. कभी- कभी तो इन जीवों के पर इंसान की जिंदगी टिकी होती है. ऐसा ही एक जीव है जिसका खून दुनिया में काफी महंगा मिलता है. इस जीव के 1 लीटर की खून में आप एक कार खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इस अनोखे जीव के बारे में.
जानकारी के मुताबिक हॉर्स शू क्रैब धरती पर 45 करोड़ साल पुराना जीव है. इस केकड़े का इतिहास डायनासोर से भी पुराना बताया जाता है. ये केकड़े अन्य केकड़ों जैसे ही होते हैं. इन केकड़ों का खून नीले रंग का होता है. ये नीला रंग हीमोसायनिन की वजह से होता है, जो इनके खून में मिला होता है. ये कॉपर बेस्ड रेस्पिरेटरी पिगमेंट होता है. लोग इस जीव के खून को नीला सोना भी कहते हैं. जानकारी के मुताबिक, हॉर्स शू क्रैब की एक लीटर खून की कीमत 15 हजार डॉलर यानी करीब 12 लाख रुपये तक होती है. इतने रुपये में तो आप एक कार खरीद सकते हैं.
मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप
ये खून इतना महंगा क्यों
हॉर्स शू क्रैब जीव के खून में एक प्रोटीन होता है जिसे लिमुलस अमीबोसाइट लाइसेट कहा जाता है. इसका उपयोग दवा और मेडिसिकल उपकरण निर्माताओं द्वारा अपने सामान की टेस्टिंग में होता है. इस खून को मेडिसिनल वैल्यू काफी ज्यादा है. हॉर्स शू क्रैब के खून का इस्तेमाल दवा और चिकित्सा उपकरण निर्माताओं द्वारा अपने सामान की टेस्टिंग में होता है. ये बैक्टीरियल चीज व्यक्ति को बुखार पैदा कर सकते हैं और घातक भी हो सकते हैं. जानकारी के अनुसार ये जीव अमेरिका में एटलांटिक ओशन के तट पर पाए जाते हैं.
ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है
करेले से भी ज्यादा ताकतवर है ये सब्जी, आचार्य बालकृष्ण ने माना कोलेस्ट्रॉल का रामबाण इलाज!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)