Advertisment

Sleep Tips: नहीं मिल रही सुकूनभरी नींद! बस करें ये 5 चीजें और फिर देखिए कमाल...

नींद क्यों रात भर नहीं आती... इसका जवाब अक्सर हमारे चेहरे पर नजर आता है, हम में से कई रात में नींद न आने को लेकर परेशान रहते हैं, इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा खास फार्मूला, जो आपके लिए काफी फायदेमंद होने वाला है...

author-image
Sourabh Dubey
एडिट
New Update
PC            11

गहरी नींद ( Photo Credit : File Photo)

Advertisment

कल रात अच्छी तरह सोए? दरअसल हम में से कई लोगों को नींद न आने की परेशानी है, हम अक्सर पूरे दिन थकान और आलस महसूस करते हैं, लेकिन जब रात के वक्त सोने का समय होता है, तो हमारी नींद नामालूम कहां गुल हो जाती है. ऐसे में अब आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अब समय पर और अच्छी नींद का एक फार्मूला हमारे हाथ लगा है, जिसे हम आपको बताने जा रहे हैं. इससे आप पूरी रात बच्चों जैसी बेफिक्र नींद लें पाएंगे, साथ ही पूरे दिन एक्टिव रहेंगे... तो चलिए आज आपको बताते हैं कि इसका तरीका क्या है! 

publive-image

ध्यान रहे कि अच्छी नींद देने वाले इस आसान से फार्मूले का नाम है ‘10-3-2-1-0′. इस फार्मूले के तहत विशेषज्ञ बेहतर नींद का दावा करते हैं. इस फॉर्मूले में हमें हमारे शरीर की बायोलॉजिकल क्लॉक को ठीक करने के लिए कुछ चीजों का काफी सख्ती से पालन करना पड़ता है. साथ ही समय पर नियम अनुसार सोना-उठना और अपनी नींद को लेकर किसी भी तरह से कंप्रोमाइज नहीं करना होता है. 

publive-image

‘10-3-2-1-0′ फार्मूले को समझिए

ये फार्मूला आपकी अच्छी नींद में सहायक होगा, ऐसे में आइये इस फॉर्मूले को समझते हैं, साथ ही ध्यान रहे कि हमें इसे फॉलो करते समय कुछ चीजों का सख्ती से पालन करना होगा. तो ‘10-3-2-1-0′ फार्मूले का मतलब कुछ इस तरह है...

10- सोने जाने से दस घंटे पहले कैफीन कंज्मशन बंद करना होगा.
3- सोने से तीन घंटे पहले पेट खराब कर सकने वाले फूड को खाना बंद करना है.
2- दो घंटे पहले होमवर्क का प्रेशर नहीं लेना है.
1- एक घंटा पहले टीवी या स्क्रीन बंद कर दें
0- ये जीरो आवर है, इस जीरो आवर में आप नींद में डूबने लगेंगे.

publive-image

‘10-3-2-1-0′ फार्मूला क्यों जरूरी : इसे फॉलो करने से आप चैन की नींद सो सकेंगे. साथ ही इसमें बताए नियम शरीर के लिए काफी फायदेमंद है... 

Source : News Nation Bureau

tips for sound sleep अच्छी नींद सोने के लिए क्या करें tips for good sleep how to have a good sleep 10-3-2-1-0 rule for sleep how to sleep fast in 5 minutes foods that help you sleep how to get a good night sleep with anxiety how to get to sleep when you c
Advertisment
Advertisment
Advertisment