Most Expensive Vehicles Number: देश में अमीरों के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी और महंगी गाड़ियां हैं. इसके साथ ही आरटीओ में स्पेशल नंबरों के लिए लोगों में होड़ लगी रहती है. स्पेशल नंबरों की कई बार नीलामी की जाती है. अपने मनपसंद गाड़ी नंबर को हासिल करने लिए लोग बड़ी-बड़ी रकम चुकाने के लिए तैयार रहते हैं. ऐसे में अंबानी और अडानी भारत के सबसे अमीर लोगों में गिने जाते हैं, लेकिन सबसे महंगी गाड़ियां के नंबर प्लेट के मालिक में वो भी नहीं हैं. आज हम आपको इस लेख में आपको बताएंगे कि भारत में सबसे महंगी नंबर प्लेट के मालिक कौन हैं और इन नंबर प्लेट की कीमत क्या है.
सबसे महंगी नंबर प्लेट और उनके मालिक
आशिक पटेल (Toyota Fortuner - 007)
भारत में सबसे महंगी नंबर प्लेट अहमदाबाद के ट्रांसपोर्टर आशिक पटेल की "Toyota Fortuner" पर लगी है, जिसका नंबर ‘007’ है. जानकारी के मुताबिक इस नंबर प्लेट की कीमत 34 लाख रुपये है. यह नंबर जेम्स बॉन्ड फिल्मों से प्रेरित है.
के. एस. बालगोपाल (Porche 718 Boxster - KL-01-CK-1)
दूसरे स्थान पर भारत में सबसे महंगी नंबर प्लेट के. एस. बालगोपाल की है, जिनके गाड़ी Porche 718 Boxster की नंबर प्लेट की कीमत 31 लाख रुपये है. जिसका नंबर 'KL-01-CK-1' है.
के. एस. बालगोपाल
के. एस. बालगोपाल की दूसरी कार "Toyota Land Cruiser LC200" पर भी लगी नंबर प्लेट काफी महंगी है. इस गाड़ी का नंबर ‘KL01CB0001’ है और जिसकी कीमत 18 लाख रुपये है.
जगजीत सिंह
जगजीत सिंह की गाड़ी Toyota Land Cruiser LC200 पर 17 लाख रुपये की नंबर प्लेट लगी है, जिसका गाड़ी नंबर ‘CH01AN0001’ है
ये भी पढे़: मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप..
राहुल तनेजा
राहुल तनेजा की Jaguar XJL पर ‘RJ45CG0001’ नंबर प्लेट लगी है, जिसकी कीमत 16 लाख रुपये है.
इसके अलावा अगर बात करे एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी की गाड़ी के नंबर प्लेट की तो उनकी गाड़ी BMW 7-Series की नंबर प्लेट की कीमत 9 लाख रुपये है, जिसका नंबर "MH 01 AK 0001" है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)