आज का दिन खास है! पूरी दुनियाभर में 26 अगस्त 2023 का दिन इंटरनेशनल डॉग डे के तौर पर मनाया जाता है. ये खास दिन हमारे जीवन में कुत्तों के महत्व, उनकी ईमानदारी, साथ और उनके लिए हमारी जिम्मेदारी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मनाया जाता है. इस खास दिन हमारे समाज में कुत्तों पर हो रहे अत्याचार, क्रूरता, भेदभाव और तमाम तरह की लापरवाही पर चर्चा होती है. साथ ही इस समस्या का सटीक समाधान तलाशने की कोशिश होती है...
हर साल 26 अगस्त की तारीख पर अंतर्राष्ट्रीय कुत्ता दिवस के मौके पर, कुत्तों की तरह से सेवा के लिए तरह-तरह की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है. इस दिन कुत्तों को बचाना, आवारा कुत्तों को आश्रय गृह प्रदान करना, पशु अधिकारों की रक्षा करना, पालतू जानवरों के स्वामित्व की वकालत करना, आवारा कुत्तों को वश में करना सहित तमात तरह के मुद्दों पर लोगों के बीच जागरूकता पैदा की जाती है, साथ ही कोशिश होती है इस समस्या के बेहतर समाधान के तलाश की...
कुत्ते एक बेहद ही ईमानदार साथी होते हैं, वो विभिन्न भूमिकाओं में अपनी मौजूदगी से हमारे जीवन सरल, साधारण और बेहद खुशनुमा बनाते हैं. ऐसे में आज इस खास दिन के मौके पर, International Dog Day 2023 से जुड़ी कुछ खास बातें, इसका महत्व और इसके इतिहास पर गौर करें...
क्या है इतिहास?
साल 2004 में इस खास दिन की शुरुआत हुई, जब Animal Welfare Advocate and Animal Behaviorist कोलीन पेगे ने इसकी अवधारणा तैयार की. इस खास दिन का मकसद कुत्तों द्वारा हमारे जीवन में लाए जाने वाले प्यार, खुशी और साथ को सराहना और स्वीकार करना था. इसके साथ ही इस खास मौके पर कुत्तों के सामने आने वाली समस्याओं को उजागर करना, साथ ही कुत्तों के बचाव और उन्हें गोद लेने को बढ़ावा देना था. कोलीन पेगे का मानना था कि कुत्ता एक वफादार प्यारे मित्र हैं, जिन्हें सुरिक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है.
Source : News Nation Bureau