Skin Care Products: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन ग्लोइंग हो और चमकदार हो लेकिन स्किन केयर सही तरीके न होने के कारण चेहरे की चमक वापस चली जाती है. स्किन केयर के लिए कई तरह मार्केट के प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं लेकिन नतीजा उम्मीद से कम ही होता है. इसकी पीछे का कारण हैं स्किन के अनुसार सही प्रोडक्ट का चुनाव न करना. क्योंकि कई बार स्किन की जरूर कुछ और होती है लेकिन हम प्रोडक्ट कुछ और ले लेते हैं. इसलिए किसी भी मार्केट प्रोडक्ट को खरीदने से पहले कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए. जिससे की आपकी स्किन पर वो प्रोडक्ट्स सूट करें. ऐसे बहुत सी बातें हैं जिनका ख्याल हमें इन प्रोडक्ट्स को खरीदते समय करना चाहिए. चलिए जानते हैं उनके बारे में.
सही रिजल्ट के पाने के लिए हमेशा अपनी स्किन के अनुसार, प्रोडक्ट का चुनाव करना चाहिए. मार्केट के प्रोडक्ट पर अपना स्किन टाइप जरूर देखें. आपकी जो स्किन टाइप है उसके हिसाब से प्रोडक्ट यूज करने से आपका अच्छा रिजल्ट मिलेगा.
ऑर्गेनिक और नैचुरल प्रोडक्ट्स का करें चुनाव
बाजार में कई तरह के ब्यूटी और स्किन केयर प्रोडक्ट्स मौजूद है. जिसके उपर सारी जानकारी दी जाती है, उस जानकारी को ध्यान से पढ़े और कैमिकल की मात्रा चेक करें. कुछ केमिकल नुकसान हो सकता है इसलिए र्केट में कई ऑर्गेनिक,नैचुरल और केमिकल फ्री प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध हैं. आप उन प्रोडक्ट का चयन करें.
सनस्क्रीन का एसपीएफ जरूर चेक करें
सनस्क्रीन का चयन करते समय आपको हमें UV और यूवीबी दोनों किरणों से स्किन को प्रोटेक्ट करने वाली सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए. ये स्किन के लिए ज्यादा अच्छी होती है. अगर आपको स्किन से जुड़ी किसी तरह की समस्या है तो एक्सपर्ट आपके मुताबिक सनस्क्रीन खरीदें. बाजार में एसपीएफ 30 से 50 जैसी कई सनस्क्रीन उपलब्ध है. जो आपकी जरूरत के मुताबिक अलग-अलग हो सकती है.
एक्सपायरी डेट
सबसे जरूरी किसी भी प्रोडक्ट्स को खरीदने से पहले उसकी एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें.क्योंकि कुछ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल व्यक्ति अपनी जरूरत के मुताबिक ज्यादा समय तक कर सकता है.लेकिन एक्सपायरी होने के वो उसका इस्तेमाल नहीं कर पाते और वो प्रोडक्ट खराब जाता है.साथ ही एक्सपायरी डेट का प्रोडक्ट्स यूज करने के कारण समस्या हो सकती है.
ये भी पढ़ें-Benefits of wearing nose ring: नाक में नथ पहनकर देसी अंदाज में नजर आईं किम कार्दशियन, जानें नथ का सेहत से क्या है संबंध
Source : News Nation Bureau