फरवरी का महीना प्यार के परवानों के लिए खास होता है, जिसका वो साल भर इंतजार करते हैं. सारे साल प्यार के परिंदे इस दिन का शिद्दत से इंतजार करते हैं. पहली बार किसी के साथ डेट पर जा रहे हैं तो थोड़ी सी घबराहट और हिचकिचाहट तो जरूर रहेगी. ऐसे में आपको अपना संयम नहीं खोना है, ना ही ऐसा कुछ करना है जो आप दोनों के बीच अजीब सी फीलिंग पैदा करें. आज हम आपको कुछ ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें जानना आपके लिए बेहद ज़रूरी है. ये वो छोटी छोटी बाते हैं जिन्हें ध्यान में रखकर आप अपने पार्टनर के साथ अपनी पहली डेट को बेहद खूबसूरत और यादगार बना सकते हैं. आइए जानते हैं पहली डेट पर आपको किन-किन बातों का ख्याल रखना चाहिए.
यह भी पढ़ें: Happy Chocolate Day 2022: चॉकलेट डे को गर्लफ्रेंड के साथ बनाना है खास, जानें इसका सालों पुराना इतिहास
पुरानी रिलेशनशिप की बात नहीं करें
रिश्ते की नई शुरुआत कर रहे हैं तो पुराने रिश्तों का जिक्र पहली मुलाकात में नहीं करें. आप एक हेल्दी रिश्ता कायम करना चाहते हैं तो पुरानी बातों में वक्त बरबाद नहीं करें और फ्यूचर के बारे में सोचें.
फूड एडिकेट्स का ध्यान रखें
आप पहली मुलाकात में ऐसी चीजें खाने के लिए ऑर्डर करें जिसे खाने में किसी भी तरह से आपके हाथ और मुंह गंदा नहीं हो, और जिसे आपको संभालना भी आसान हो. अगर आप स्पेगेटी और बर्गर ऑर्डर करते हैं तो इसे खाने में थोड़ी परेशानी हो सकती है, इसलिए आप आसानी से खाएं जाने वाली चीजें ही ऑर्डर करें.
फोन और वॉच पर बार-बार नज़र नहीं डालें
फ़ोन और वॉच पर बार-बार देखना यह जाहिर करेगा कि आप बोर हो रहे हैं, या आपकी सामने वाले में कोई दिलचस्पी नहीं हैं. आप जब अपने साथी के साथ बैठे है तो मोबाइल पर मैसेज, काम के ईमेल, टेक्स्टिंग, इंस्टाग्राम और नोटिफिकेशन चेक करने और घड़ी को बार-बार देखने से बचें.
साथी को बात करने का मौका दें
पहली मुलाकात में अपने साथी से इस तरह बात करें कि उसे अपने बारे में बताने और आपको जानने का मौका मिले. आप वन साइड नहीं बोले सामने वाले को भी मौका दें.
यह भी पढ़ें: Chocolate Day 2022 Wishes: चॉकलेट डे पर पार्टनर को भेजें ये मैसेज खास, रिश्तों में बढ़ जाएगी मिठास
अपने आउटफिट का ध्यान रखें
पहली मुलाकात में आपका आउटफिट बेहद मायने रखता है. आप ऐसी ड्रेस पहने जिसमें आप कंफर्ट महसूस करें और जो आपकी पर्सनेलिटी को सूट करे. आप ऐसा आउटफिट कैरी करें जिसमें आप कॉन्फीडेंट महसूस करें.
महंगी चीजें खाने में ऑर्डर नहीं करें
अगर आप पहली बार किसी के साथ डेट पर जा रहे हैं तो सामने वाले की पॉकेट का जरूर ध्यान रखें. खाने में ऐसी चीजें ऑर्डर करें जो ज्यादा महंगी नहीं हो, ताकि बिल देने वाले को भारी नहीं पड़े.
अपने आपको फनी रखें
आप पहली डेट पर ऐसा जाहिर नहीं करें कि आप बहुत ज्यादा गंभीर या औपचारिक है. आप अपने आप को फनी रखें ताकि सामने वाला भी आपके साथ सहज रहे.
ऑकवर्ड साइलेंस से बचें
पहली डेट पर अजीब सी खामोशी होना लाजमी है, लेकिन यह आप दोनों पर निर्भर करता है कि आप इस खामोशी को ज्यादा समय तक रहने नहीं दें. आप जिन विषयों के बारे में बात कर सकते हैं, उनके बारे में सोचें, अपनी राय साझा करें. लगातार थोड़ी-थोड़ी बातचीत जारी रखें.