क्रिसमस (christmas 2021) आने में सिर्फ दो दिन बाकी है लेकिन, इस फेस्टिवल की तैयारियां जोरों-शोरों से शुरू हो चुकी है. इस दिन के लिए लोग पहले से ही डेकोरेशन, गिफ्ट्स, क्रिसमस ट्री वगैराह सारी तैयारियां कर चुके है. ये फेस्टिवल क्रिशचन लोग बड़े ही धूम-धाम से मनाते है. ना सिर्फ क्रिशचन बल्कि अब तो देशभर में लोग इसे बड़ी ही खुशी के साथ मनाते है. इस मौके पर लोग पार्टी करते है, प्रेयर्स करते है, एक दूसरे को गिफ्ट्स भेजते है. लेकिन, वहीं इन सब में एक सबसे जरूरी चीज होती है क्रिसमस की विशिज (merry christmas wishes), मैसेजेस (christmas messages) और ब्लेसिंग्स जिन्हें देने का अपने आप में एक अलग तरीका है. तो, चलिए आपको इस क्रिसमस कुछ अलग तरीके से क्रिसमस विशिज और मैसेजेस देने का तरीका बताते है.
इस सर्द रात में चांद ने बिखेरी है अपनी चांदनी
तारों ने मिलकर सजाया है आसमान को
आपके घर आने वाले हैं सैंटा क्लॉज
स्वीकार करें उनकी क्रिसमस शुभकामना
(Merry Christmas 2021)
ना कार्ड भेज रहा हूं,
ना कोई फूल भेज रहा हूं,
सिर्फ सच्चे दिल से मैं आपको,
क्रिसमस और नव वर्ष की
शुभकामनाएं भेज रहा हूं
(Christmas की शुभकामनाएं)
रब ऐसी क्रिसमस बार-बार लाए
क्रिसमस पार्टी में चार चांद लग जाएं
सेंटा क्लॉज से हर दिन मिलवाएं
और हर दिन आप नए-नए तोहफे पाएं
(Merry Christmas)
हर एक के दिल में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन हो खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम,
क्रिसमस को हम सब करें कुछ इस तरह Welcome
(Christmas की बधाई 2021)