बढ़ती सर्दी के साथ ही प्रदूषण की समस्या भी तेजी से बढ़ रही है. शहरों में खतरनाक स्तर पर पहुंच चुके वायु प्रदूषण के बदौलत लोगों का सांस लेना भी दुश्वार हो गया है. इस वजह से लोगों को छाती में दर्द और श्वासनलीय संक्रमण से जूझना पड़ रहा है, लिहाजा तमाम सामान्य रोगों का उत्थान होता नजर आ रहा है. इसी बीच घर में साफ हवा के लिए इंडोर पौधों का उपयोग एक बेहतरीन विकल्प है. इनका इस्तेमाल न सिर्फ वायुमंडल में ऑक्सीजन प्रदान करता है, बल्कि कई प्रदूषकों को हटाता भी है. ऐसे में यहां हम आपको इसी तरह के 10 इंडोर पौधों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बढ़ते प्रदूषण के बीच हवा साफ रखेंगे...
ये इंडोर पौधे साफ रखेंगे हवा...
1. आलोवेरा (Aloe Vera)
आलोवेरा एक इंडोर पौधों है, जो वायुमंडल से फॉर्मेल्डिहाइड और बेंजीन जैसे विषाणुओं को शुद्ध करने में सक्षम है.
2. स्नेक प्लांट (Snake Plant)
स्नेक प्लांट रात में ऑक्सीजन का निर्माण करता है, साथ ही प्रदूषण को काफी हद तक कम करने में मददगार रहता है.
3. स्पाइडर प्लांट (Spider Plant)
स्पाइडर प्लांट भी आलोवेरा की तरह ही, वायुमंडल से फॉर्मेल्डिहाइड को कम करने में सहायक है, जो हवा को साफ बनाता है.
4. पीस लिली (Peace Lily)
वायुमंडल को शुद्ध कर पीस लिली हवा को साफ बनाता है. साथ ही ये वायुमंडल से फॉर्मेल्डिहाइड, अमोनिया और बेंजीन को अवशोषित करता है.
5. बॉस्टन फर्न (Boston Fern)
बॉस्टन फर्न वायुमंडल में नमी बनाए रखता है, जिसकी सहायता से प्रदूषण को काफी हद तक कम रखने में मदद मिलती है.
6. संजीवनी (Sansevieria)
संजीवनी कई मायनों में बेहद खास पौधा है, ये भी एक इंडोर प्लांट है, जो रात में ऑक्सीजन बनाता है और वायुमंडल से फॉर्मेल्डिहाइड को शुद्ध करता है.
7. रबर प्लांट (Rubber Plant)
रबर प्लांट भी हमारे प्रदूषित वायुमंडल से कई प्रदूषकों को साफ करने में मददगार है. साथ ही ये हवा को भी साफ बनाता है.
8. बांबू पाम (Bamboo Palm)
बांबू पाल्म अपने लंबे पत्तों की मदद से वायुमंडल को शुद्ध बनाता है, साथ ही ये देखने में भी काफी सुंदर लगता है.
9. इंजील पौधा (English Ivy)
इंजीर भी साफ हवा के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, ये वायुमंडल से बेंजीन, फॉर्मेल्डिहाइड और अमोनिया को हटाने में काफी ज्यादा सहायक है.
10. एरेका पाम (Areca Palm)
वायुमंडल शुद्ध बनाने के लिए और हवा साफ रखने के लिए ये पौधा काफी ज्यादा मददगार है. स्वच्छ हवा के लिए आप इसका भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Source : News Nation Bureau