कौन है भारत के टॉप 10 सबसे अमीर लोग? दरअसल भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से विकास कर रही है. हर दिन भारतीय बाजार विश्वभर में नया आयाम स्थापित कर रहा है. इस बीच दुनियाभर से दौलतमंदों की सूची में भारतीयों नामों में इजाफा दर्ज किया गया है. फोर्ब्स की 2024 विश्व के अरबपतियों की सूची में जहां पिछले साल 169 से अधिक भारतीय शामिल थे, वहीं इस बार ये आंकड़ा बढ़कर 186 पर पहुंच गया है. इनमें सबसे शीर्ष मुकेश अंबानी का नाम है, वहीं गौतम अडानी और उदय कोटक जैसी प्रतिष्ठित हस्तियां भी शामिल हैं. तो चलिए जानते हैं, 2024 में भारत के शीर्ष 10 सबसे अमीर लोग कौन हैं?
1. मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक हैं. ये भारत के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में पहले नंबर पर हैं, जिनकी वैश्विक रैंक 10 नंबर पर है. वहीं यूएस$ में इनकी नेट वर्थ $113.9 बिलियन्स हैं.
2. गौतम अडानी
गौतम अडानी अदानी ग्रुप के मालिक हैं. ये भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी वैश्विक रैंक 17 नंबर पर है. वहीं यूएस$ में इनकी नेट वर्थ $80.2 बिलियन्स हैं.
3. शिव नादर
शिव नादर एचसीएल टेक्नोलॉजीज के मालिक हैं. ये भारत के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी वैश्विक रैंक 39 नंबर पर है. वहीं यूएस$ में इनकी नेट वर्थ $36.9 बिलियन्स हैं.
4. सावित्री जिंदल
सावित्री जिंदल जेएसडब्ल्यू ग्रुप की मालकिन हैं. ये भारत के सबसे अमीर लोगों की सूची में चौथे नंबर पर हैं, जिनकी वैश्विक रैंक 50 नंबर पर है. वहीं इसकी यूएस$ में इनकी नेट वर्थ $32.4 बिलियन्स हैं.
5. दिलीप सांघवी
दिलीप सांघवी सन फार्मास्युटिकल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के मालिक हैं. ये भारत के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी वैश्विक रैंक 73 नंबर पर है. वहीं इसकी यूएस$ में इनकी नेट वर्थ $26.0 बिलियन्स हैं.
6. साइरस पूनावाला
साइरस पूनावाला सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मालिक हैं. ये भारत के छट्टे सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी वैश्विक रैंक 87 नंबर पर है. वहीं यूएस$ में इनकी नेट वर्थ $$21.5 बिलियन्स हैं.
7. कुमार बिड़ला
कुमार बिड़ला आदित्य बिड़ला समूह के मालिक हैं. ये भारत के सातवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी वैश्विक रैंक 97 नंबर पर है. वहीं यूएस$ में इनकी नेट वर्थ $19.3 बिलियन्स हैं.
8. कुशल पाल सिंह
कुशल पाल सिंह डीएलएफ लिमिटेड के मालिक हैं. ये भारत के आठवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी वैश्विक रैंक 98 नंबर पर है. वहीं यूएस$ में इनकी नेट वर्थ $19.0 बिलियन्स हैं.
9. राधाकिशन दमानी
राधाकिशन दमानी डीमार्ट और एवेन्यू सुपरमार्ट्स के मालिक हैं. ये भारत के नौवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी वैश्विक रैंक 103 नंबर पर है. वहीं यूएस$ में इनकी नेट वर्थ $17.9 बिलियन्स हैं.
10. लक्ष्मी मित्तल
लक्ष्मी मित्तल आर्सेलरमित्तल के मालिक हैं. ये भारत के दसवें सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी वैश्विक रैंक 109 नंबर पर है. वहीं यूएस$ में इनकी नेट वर्थ $16.6 बिलियन्स हैं.
Source : News Nation Bureau