logo-image
लोकसभा चुनाव

Longest Day 2024: 21 जून क्यों होता है साल का सबसे लंबा दिन? 12 नहीं 14 घंटे लंबी होती है दोपहर

Longest Day of the Year 2024: 21 जून का दिन पूरे साल का सबसे लंबा दिन और रात छोटी होती है जिसमें दिन 12 नहीं 14 घंटे का होता है ऐसा क्यों आइए जानते हैं इसके बारे में दिलचस्प कहानी.

Updated on: 21 Jun 2024, 12:49 PM

नई दिल्ली:

Summer Solstice 2024: वैसे तो वर्ष में 365 दिन होते हैं और हर दिन में 24 घंटे का होते हैं. लेकिन साल में 4 दिन ऐसे होते हैं, जिनकी अलग ही महत्व होता है. इन 4 दिनों में 21 मार्च, 21 जून, 23 सितंबर और 22 दिसंबर का दिन होता है. 21 जून को सबसे लंबा दिन होता है और रात छोटी होती है. 21 जून को धरती पर सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रात होती है. इस दिन उत्तरी गोलार्ध में मौजूद सभी देशों में दिन लंबा और रात छोटी होती है. खास बात यह है कि 21 जून के दिन दोपहर में एक ऐसा पल भी आता है, जब परछाई भी इंसान और जीवित प्राणियों का साथ छोड़ देती है.

इस दिन 12 नहीं 14 घंटे का होता है दिन
सामान्य दिन तो 12 घंटे का होता है और 12 घंटे की रात होती है. लेकिन 21 दिसंबर के बाद रात छोटी होने लगती है और दिन बड़े होने लगते हैं. जबकि 21 जून का दिन सबसे लंबा होता है. इस दिन 12 घंटे की जगह 14 घंटे का दिन होता है. इसके बाद दिन घटना शुरू हो जाएगा. वैसे अभी तक एक बार 1975 में 21 जून को साल का सबसे बड़ा दिन था. अब ऐसा आज यानी 21 जून को होगा.

ज्योतिषाचार्य के अनुसार
सामान्य दिनों में दिन और रात बराबर होते हैं. मतलब ये 12-12 घंटे के होते हैं. लेकिन 21 दिसंबर के बाद रातें छोटी होने शुरू हो जाती हैं और दिन बड़े होने लगते हैं. वहीं 21 जून का दिन सबसे बड़ा होता है. जिससे 21 जून को साल का सबसे लंबा दिन बताया गया है. 21 जून को उत्तरी गोलार्ध में मौजूद सभी देशों में दिन लंबा और रात छोटी होती है. खास बात यह है कि, इस दिन एक ऐसा पल भी आता है जब आपकी परछाई साथ छोड़ देती है. इस दिन दोपहर के समय में मनुष्य और दूसरे जीवित प्राणियों का परछाई भी साथ छोड़ देती है.

ये भी पढ़ें: International Yoga Day 2024: 21 जून को ही क्यों मनाया जाता है विश्व योग दिवस, जानें इसके पीछे का इतिहास

जानें क्यों होता है 21 जून का दिन सबसे बड़ा
यह तो हम सब जानते हैं कि धरती अपने अक्ष और सूर्य की कक्षा में परिक्रमा करती है. परिक्रमा के समय 21 जून  को दोपहर में ऐसी स्थिति बनती है, जब सूर्य  कर्क रेखा के ऊपर हो जाता है. इसका मतलब यह है कि 21 जून को सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर सबसे लंबे समय तक रहता है. पृथ्वी पर दिन सुबह जल्दी होता और सूर्य देर में डूबता है. जिसकी वजह से 21 जून का दिन सबसे लंबा और सबसे रात छोटी होती है. इस दिन सूर्य का प्रकाश पृथ्वी पर करीब 12-14 घंटे तक पड़ता हैं. जिसके वजह से दिन की अवधि सबसे लंबी होती है और जिस वक्त, सूर्य ठीक कर्क रेखा के ऊपर होता है, उस समय परछाई भी नहीं बनती है.