Mobile in Toilet: मोबाइल आज के समय में एक ऐसा डिवाइस हो गया है जिसके बिना हमारे लिए अपना एक दिन भी काटना मुश्किल हो जाता है. जिसे देखों वो ही घंटों फोन पर लगा रहता है. वहीं कुछ ऐसे लोग भी है जो मोबाइल के इस कदर आदी हो चुके हैं कि बाथरूम तक में फोन को ले जाना नहीं भूलते हैं. अगर आप भी इस आदत के शिकार हैं और बाथरूम में मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो इस पर एक चौंकना वाला रिसर्च सामने आया है. रिसर्च में दावा किया गया है ये आदत आपकों गंभीर रूप से बीमार करने के लिए काफी है.
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना
रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार बाथरूम में मोबाइल का उपयोग करना आपके सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. ये आदत कई तरह की बीमारियों को न्योता देने के लिए काफी है. हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि इससे बावासीर होने होने के काफी संभावनाएं है. बवासीर एक बीमारी है जिसे पाइल्स के नाम से भी जाना जाता है. इससे पीड़ित व्यक्ति को बैठने और उठने के दौरान काफी दर्द का समना करना पड़ता है. वहीं मल के रास्ते के जरिए कई बार खून भी निकलता है. ये तब होता है जब मलाशय में सूजन होती है. पाइल्स मलाशय के बाहर या अंदर दोनों जगह हो सकता है.
कैसे होंगे बीमार
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि टॉयलेट में कई तरह के बैक्टीरियां पाए जाते हैं. जब आप बाथरूम में फोन का उपयोग करते हैं तो वहां मौजूद बैक्टीरियां के लिए आपके फोन तक पहुंचना कोई मुश्किल काम नहीं है. ये आपके मोबाइल पर बैठ जाते हैं. वहीं से ये आपके हाथों या कई और माध्यम के जरिए आपके शरीर में प्रवेश कर जाता है. इसकी वजह से आप बीमार हो सकते हैं.
इसका समाधान
हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि लोगों को इस आदत को बदलना होगा और बाथरूम जब जाएं तो फोन बाहर छोड़ दें. इससे न सिर्फ बवासीर का खतरा कम हो जाएगा बल्कि बैक्टीरिया का भी खतरा कम होगा. वहीं उनका ये भी मानना है कि समय -समय पर मोबाइल को सेनेटाइज करते रहें. हेल्थ एक्सपर्ट का कहना है कि वेस्टर्न डिजाइन वाले टॉयलेट में जाने से सही पोजीशन नहीं बन पाता है जिससे पेट साफ नहीं होता है और कमर दर्द की भी शिकायत रहती है. इसके लिए बाथरूम में स्टूल का उपयोग करें.
Source : News Nation Bureau