Monsoon Hacks: मानसून के दौरान काफी सारे कीड़े-मकोड़े एक्टिव हो जाते हैं. उन्हीं में से एक हैं चीटियां, जो घरों में लंबी-लंबी कतार लगाए नजर आ जाती हैं. बारिश में खासतौर पर ये चीटियां किचन में अपना अड्डा बना लेती हैं. फर्श पर जरा सा भी खाने का कोई अंश गिर जाए तो बस लाल चीटियों की बारात नजर आने लगती है. हालांकि, इसे हम डायरेक्ट हाथों से उठाकर फेंक नहीं सकते हैं, क्योंकि ये चींटियां काफी तेज काटती हैं. खासतौर पर अगर आपके घर में छोटे बच्चे हैं या कोई पेट एनिमल है तो यह परेशानी आपके लिए बड़ी हो सकती है. यहां हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय लेकर आए हैं जिसकी मदद से आप घर पर होममेड स्प्रे बना सकते हैं या कुछ होम रेमेडीज अपनाकर इन चीटियों से छुटकारा पा सकते हैं.
घर पर बनाएं चींटियों को भगाने वाला सॉल्यूशन
एक बड़े बर्तन में आप एक गिलास पानी भरें और उसे गैस पर चढ़ा दें. जब इसमें एक उबाल आने लगे तो इसमें संतरे का ढेर सारा छिलका डाल लें. 5 मिनट उबालने के बाद गैस बंद करें और पानी को ठंडा होने दें. जब पानी ठंडा हो जाए तो इसमें एक नींबू को अच्छी तरह निचोड़ दें. अब आप इसमें आधा कप विनेगर यानी सफेद सिरका मिला लें. अब इसमें एक चम्मच काली मिर्च और एक चम्मच नमक डालें. इस तरह इसे 1 घंटे के लिए रख दें. अब आप इस लिक्विड को एक स्प्रे बोतल में छानकर डालें. अंत में इसमें पिपरमिंट ऑयल की कुछ बूंद डाल लें.
इस तरह करें इस्तेमाल
आप इस सॉल्यूशन को जहां पर भी चीटियां आ जाती हैं, वहां स्प्रे कर दें. अगर घर में कॉकरोच या मक्खियां भी आती हैं तो उन जगहों पर भी आप इस सॉल्यूशन से स्प्रे कर दें. आप इसे कपड़े पर छिड़ककर वाइप भी कर सकते हैं. आप इसे फ्रिज में स्टोर करें और इस्तेमाल में लाएं.
पोछे के पानी में मिलाएं नमक और विनेगर
अगर आप लाल चींटियों से छुटकारा पाने चाहती हैं, तो घर को पोछा लगाते समय आप पानी में सफेद विनेगर और नमक मिला सकती हैं. विनेगर की महक चींटियों को पसंद नहीं होती हैं. ऐसे में अगर आप पोछा लगाने में इसका इस्तेमाल करते हैं, तो चीटियां कोसों दूर भागेंगी.
कोने में डालें लाल मिर्च का पेस्ट
अगर बारिश के मौसम में आपके घर पर जरूरत से ज्यादा ही चीटियां लग रही हैं, तो ऐसे में आप पानी में लाल मिर्च पाउडर मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर सकती हैं और इस पेस्ट को घर के उस कोने या जगह पर डालें जहां सबसे ज्यादा चिटियों का बसेरा रहता है. ऐसा करने से चींटियां दूर भागने लगेंगी और आपको राहत मिल जाएगी.
यह भी पढ़ें : Malaika Arora Morning Drink: मलाइका के सीक्रेट मॉर्निंग ड्रिंक से करें दिन की शुरुआत, दिखेंगे हर पल जवां
काली मिर्च और हल्दी के पाउडर को पानी
अगर चीटियां आपके किचन की स्लैब पर लग जा रही है, तो इससे निपटने के लिए सबसे आसान उपाय है- काली मिर्च और हल्दी का स्प्रे. दरअसल, इसके लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत नहीं करनी है. बस काली मिर्च और हल्दी के पाउडर को पानी में डालकर उबाल लें. फिर इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लें और इसका कोना-कोना में छिड़काव करें. इसकी तेज गंध से चीटियां घरों से भागना शुरू कर देंगी.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि हम किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Source : News Nation Bureau