ये है दुनिया का सबसे सुनसान जगह, जहां दफ़न हैं सैकड़ों सैटेलाइट!

Most Deserted Place: हर कोई सुनसान इलाकों में जाने से बचता है. लेकिन क्या आपको जानते है पृथ्वी के सबसे सुनसान वाले जगह के बारे में. ये एक ऐसी जगह है जहां हजारों किलोमीटर तक इंसानों का नामोनिशान नहीं है.

author-image
Rajvant Prajapati
एडिट
New Update
g

Most Deserted Place (Social Media)

Advertisment

Most Deserted Place: अगर आप कभी किसी सुनसान जगह पर फंस जाते हैं, तो उस दौरान आपको सबसे ज्यादा डर लगता है. हर कोई सुनसान इलाकों में जाने से बचता है. लेकिन क्या आपको जानते है पृथ्वी के सबसे सुनसान वाले जगह के बारे में. ये एक ऐसी जगह है जहां हजारों किलोमीटर तक इंसानों का नामोनिशान नहीं है. यहां पर जाना काफी मुश्किल होता है. इस जगह पर हर तरफ खामोशी के अलावा कुछ भी नहीं है. यहां के सन्नाटे की आवाज इतनी भयानक होती है कि लोगों की रूह कांप जाती है. आइए आज हम आपको बताते हैं कि यह जगह कहां है और सबसे ज्यादा वैज्ञानिक इस जगह का इस्तेमाल क्यों करते हैं.

पृथ्वी की इस सबसे सुनसान जगह नाम निमो है. निमो की खोज 1992 में एक सर्वे इंजीनियर Hrvoje Lukatela ने की थी. इस जगह पर न कोई इंसान न है कोई जीव जंतु और न ही कोई वनस्तपति है. ऐसे में इस जगह का इस्तेमाल वैज्ञानिक अंतरिक्ष की ख़राब हुई सैटेलाइट को गिराने के लिए किया जाता है. इस जगह पर सैटेलाइट का ईंधन भी गिराया जाता है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक इस जगह पर 100 से भी ज्यादा सैटेलाइटों का कबाड़ इकट्ठा किया जा चुका है. यहां हज़ारों किलोमीटर दूर तक सैटेलाइटों का मलबा फैला रहता है. इसलिए इस जगह को अब सैटेलाइटों का कब्रिस्तान कहा जाता है. निमो जगह समुद्र के बीचों-बीच स्थित है.

मानसून में दिल्ली के इन खूबसूरत जगहों का जरूर करें दीदार, यादगार बन जाएगी ट्रिप

दक्षिण अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच स्थित इस जगह को समुद्र का केंद्र भी माना जाता है. ख़ास बात ये है कि इस समुद्री स्थान पर किसी भी देश का अधिकार नहीं है. जानकारी के मुताबिक, साल 1997 में, समुद्र वैज्ञानिक ने निमो के पूर्व में क़रीब दो हजार किलोमीटर से एक रहस्यमयी आवाज़ सुनी थी जो काफी भयावह थी. 

ये भी पढे़: Polygraph Test: पॉलीग्राफी टेस्ट क्या होता है, कैसे झूठ बोलने पर पकड़ लेती है 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

most deserted village of India
Advertisment
Advertisment
Advertisment